बरेली: 'हम लोग अस्पताल को चमकाएं और मानदेय के लिए रोएं भी', कर्मचारियों ने सीएमएस से बयां किया दर्द

बरेली: 'हम लोग अस्पताल को चमकाएं और मानदेय के लिए रोएं भी', कर्मचारियों ने सीएमएस से बयां किया दर्द

बरेली, अमृत विचार: जिला महिला अस्पताल के 65 ठेका कर्मचारियों को दो महीने से मानदेय नहीं मिला है। इस वजह से उन्हें आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है।

शुक्रवार को परेशान कर्मचारी सीएमएस डॉ. त्रिभुवन प्रसाद से मिले। उनसे कहा कि हम लोग जिम्मेदारी से काम करते हैं। अस्पताल को चमकाते हैं, मगर इसके बाद उन्हें मानदेय के लिए अफसरों के सामने दुखड़ा सुनाना पड़ रहा है। उन्होंने समय पर मानदेय न मिलने पर नाराजगी जताई और सुनवाई न होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी। सीएमएस ने जल्द मानदेय जारी कराने का आश्वासन दिया है।

एमएस के हस्ताक्षर से अटका भुगतान
कर्मचारियों के अनुसार बीते कई वर्षों से मेडिकल सुपरिटेंडेट के हस्ताक्षर के बाद संबंधित कंपनी को मानदेय की रिपोर्ट जारी होती है, लेकिन एक माह पूर्व यहां तैनात पैथोलॉजिस्ट डॉ. यशवंत की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उन पर एमएस का प्रभार था, हालांकि कुछ दिन पूर्व डॉ. बृजेश को यह प्रभार दे दिया गया, मगर उन्होंने विभागीय कारणों के चलते मानदेय से जुड़े दस्तावेज पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। इस वजह से कर्मचारियों के मानदेय की रिपोर्ट संबंधित कंपनी को नहीं भेजी जा सकी है।

यह भी पढ़ें- नई साल का जश्न मनाने के लिए बरेलियंस तैयार, होटल और रेस्टोरेंट पार्टी के लिए बुक