नई साल का जश्न मनाने के लिए बरेलियंस तैयार, होटल और रेस्टोरेंट पार्टी के लिए बुक

नई साल का जश्न मनाने के लिए बरेलियंस तैयार, होटल और रेस्टोरेंट पार्टी के लिए बुक

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। शहर नए साल के आगमन को लेकर खास तैयारियों में लगा हुआ है। इस दिन को खास बनाने के लिए शहर के होटल, रेस्टोरेंट, पब-बार 31 दिसंबर की रात को यादगार बनाने के लिए म्यूजिक, लाइट और लजीज फूड की तैयारी में जुटे हैं। होटलों में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। 31 दिसंबर से लेकर 10 जनवरी तक लोगों को 10 से 15 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है। इसकी वजह से शहर के 70 फीसदी होटलों में बुकिंग फुल हो चुकी है। नए साल के जश्न को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।

शहर के ज्यादातर रेस्टोरेंट और होटल में अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई हैं। ग्राहकों को विशेष छूट का तोहफा दिया जा रहा है। डिनर के वक्त डीजे, सिंगिंग और डांसिंग की व्यवस्था की जा रही है। रैपर बुलाए जा रहे हैं। नए साल में सबसे ज्यादा भीड़ जक्शन स्थित होटल में देखने को मिलेगी। 

दुकानों पर भी खरीदारी पर मिल रही छूट
शहर के बटलर प्लाजा मार्केट में नई साल पर खरीदारी पर विशेष छुट दी जा रही है। जिसमें मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजट आदि शामिल हैं। व्यापारी इसके लिए अभी से जुटे हुए हैं। 

पुलिस रहेगी सक्रिय
नई साल पर किसी प्रकार का हुड़दंग न हो, इसको लेकर पुलिस विभाग भी अलर्ट है। जिन होटलों में बगैर परमिशन के शराब परोसी जाएगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: दूसरी बार उजड़ा सुहाग, महिला के दूसरे पति की भी सड़क हादसे में मौत, मचा कोहराम