Stock Market: शहर के निवेशकों ने बैंकिंग शेयरों से कमाए 950 करोड़ रूपये, विशेषज्ञों ने कहा- मौजूदा स्तरों पर रहें सतर्क
शहर के कई निवेशकों को बैंकिंग शेयरों में निवेश से भारी मुनाफा हुआ है।
शेयर बाजार की तेजी लगातार जारी है। इस तेजी में बैंकिंग सेक्टर से जुड़े शेयरों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है। एक अनुमान के मुताबिक शहर के कई निवेशकों ने भी इस तेजी का फायदा उठाते हुए 950 करोड़ रूपए तक बैंकिंग शेयरों में निवेश से कमाए हैं।
कानपुर, अमृतविचार। शहर के निवेशकों ने दिसंबर माह में बैंकों के शेयरों में जबरदस्त मुनाफा कमाया। इस माह निवेशकों के बैंकों के शेयरों की वैल्यू में 950 करोड़ का इज़ाफा होने का अनुमान है। आमतौर पर बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट्स को फायदे का सौदा माना जाता है, लेकिन बैंकों के शेयर इतने ज्यादा फायदेमंद हो सकता है, ऐसा पहली बार देखा गया है।
पंजाब नेशनल बैंक के शेयर ने एक माह में सबसे ज्यादा 20.66 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, तो बैंक ऑफ़ बड़ोदा के शेयर 18.01 प्रतिशत रिटर्न के साथ दूसरे नंबर पर रहा। इसके बाद स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के शेयर ने 14.56 प्रतिशत का रिटर्न दिया।
शेयर बाजार में तेजी का रूख लगातार कायम है। निफ्टी और सेंसेक्स रोज ही नए लाइफ टाइम हाई बना रहे हैं। ऐसे में विशेषज्ञों ने शेयरों में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर में निवेश को लेकर सावधान रहने की चेतावनी देते हुए लार्जकैप शेयरों में निवेश की सलाह दी है।
शेयर बाजार लगातार हाई, संभलकर करें नया निवेश
शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन तेजी रही। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचे। इस माहौल में आर्थिक विशेषज्ञ राजीव सिंह का कहना है कि किसी बहकावे में आकर निवेश नहीं करें। निवेश से पहले सभी पहलू दिमाग में रखें।
शेयर बाजार बढ़ने के साथ गिरता भी है। सोशल मीडिया के आधार पर निवेश करने से बचें। स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों का वैल्यूएशन महंगा दिख रहा है। ये शेयर काफी बढ़ चुके हैं, इनमें मुनाफा वसूली आ सकती है। इसलिए इन शेयरों में निवेश को लेकर सावधान रहें। इस समय लार्जकैप ज्यादा आकर्षक दिख रहा है।
सेबी ने नॉमिनेशन डेडलाइन बढ़ाई
कानपुर में बिना नॉमिनी के डीमैट खातों और म्यूच्यूअल फंड फोलियो की संख्या 50 हजार से ज्यादा है। सेबी ने डीमैट खाता और म्यूच्यूअल फंड फोलियो में नॉमिनी जोड़ने की आखिरी तारीख छह माह बढ़ा दी है। निवेशक अब 30 जून 2024 तक नॉमिनेशन कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें- Exclusive: सोने-चांदी का राम मंदिर और राम दरबार की बिक्री के साथ बढ़ी मांग, इतने करोड़ का हुआ सराफा कारोबार