हल्द्वानी: जल संस्थान की Ok Report के बिना PWD की फंसी 55 सड़कें

गौरव तिवारी, हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल हर घल जल के तहत जनता को सुलभ पानी मुहैया करना था लेकिन जल संस्थान ने अभी तक 50 फीसदी पेयजल पाइप लाइन बिछा पाया है। जिस वजह से लोनिवि की आंतरिक व बाहरी सड़कों को मिलाकर 55 सड़कें फंसी हुई हैं।
मरम्मत के इंतजार में बैठी लोनिवि की मजूबरी ये है कि अगर सड़क बनाई तो कहीं फिर से पेयजल पाइप लाइन के नाम पर सड़क को फिर से न खोद दिया जाए। जल संस्थान ने पेयजल पाइप लाइन बिछाने के लिए गौलापार व चोरगलिया इलाके में 55 सड़कें खोद डाली हैं।
लोक निर्माण विभाग इन सड़कों की मरम्मत के लिए जल संस्थान की एनओसी का इंतजार कर रहा है। जल संस्थान ओके करे तब सड़कों का काम पूरा होगा। लंबे समय से खुदी हुई सड़कों के निर्माण नहीं होने के चलते आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। कई बार स्थानीय लोग जन प्रततिनिधियों के पास पहुंच कर सड़क की समस्या को लेकर गुहार लगा चुके है लेकिन जल संस्थान की सुस्त गति के चलते सड़क मरम्मत अधर में लटकी हुई है।
लोनिवि के अधिकारियों ने यहां तक कहा कि जलसंस्थान की सुस्त गति का खामियाजा उनको उठाना पड़ रहा है। खराब सड़कें देखकर जनता यही सोचती है कि लोनिवि काम नहीं कर रहा है जबकि जलसंस्थान की वजह से सड़कों की मरम्मत नहीं हो पा रही है।
120 किलोमीटर सड़कों पर होना है काम
हल्द्वानी। गौलापार व चोरगलिया की करीब 120 किलोमीटर सड़क वर्तमान समय में खुदी हुई है। जिसे अभी लोनिवि को मरम्मत करना है। गौलपार व चोरगलिया की लगभग सभी सड़कें करीबन 120 किलोमीटर हैं। अगर राज्य मार्ग की बात करे तो काठगोदाम चोरगलिया होते हुए टनकपुर की ओर से खैड़ा चौराहे से होते हुए सिडकुल इलाके की लगभग 30 किलोमीटर सड़क को भी जल संस्थान ने पेयजल पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदा हुआ है। इस सड़क को बनाने के लिए भी जलसंस्थान की एनओसी का इंतजार हो रहा है।
लोनिवि व जल संस्थान ने किया था संयुक्त निरीक्षण
हल्द्वानी। बीते 20 दिसंबर को लोनिवि व जल संस्थान के अधिकारियों ने चल रहे काम का संयुक्त निरीक्षण किया था। जिसमें जल संस्थान ने लोनिवि को एक सप्ताह के अंदर ही एनओसी देनी के बात कही थी। समय बीत जाने के बाद भी अभी तक 55 सड़कों में से एक भी सड़क की एनओसी जल संस्थान नहीं दे पाई है।
काम पूरा करने की अंतिम तिथि 26 जनवरी तक
हल्द्वानी। जल संस्थान को पेयजल पाइप लाइन बिछाने का काम 26 जनवरी तक पूरा करना है। पहले अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 रखी गई थी लेकिन पीएम नरेन्द्र मोदी 26 जनवरी को हर घर जल हर नल योजना का जनता के लिए लोकार्पण करेंगे। इसके लिए विभाग को जनवरी माह में काम पूरा करना होगा लेकिन अभी पेयजल पाइप लाइन बिछाने का काफी काम बचा हुआ है।