लखनऊ: मेदांना अस्पताल में चार दिन तक लाश को रखकर तीमारदारों से वसूलते रहे पैसा!, देखिये यह shocking video!

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित मेदांता अस्पताल में मरे हुये मरीज का फर्जी और इलाज दिखा कर पैसा वसूली करने का खुला खेल चल रहा है। यहां पर चार दिन पूर्व मृत व्यक्ति को ICU में रखकर पैसा वसूली करने का परिजनों ने आरोप लगाया है। परिजनों के आरोप में बताया जा रहा है कि अस्पताल ने 4,50,000 रुपए का एस्टीमेट बनाया था। परिजन 14,50,000 रूपये अब तक जमा कर चुके हैं लेकिन फिर भी अभी तक मृतक की बॉडी नहीं जा रही है। अस्पताल के अंदर का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि अमृत विचार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वहीं जब इस मामले में मेदांता अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी अलोक खन्ना से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मरीज के परिजन जानकारी के अभाव में गलत व्यवहार कर रहे थे। परिजनों को सही जानकारी नहीं थी।
राजधानी के प्रतिष्ठित अस्पताल मेदांना में चार दिन तक लाश को रखकर तीमारदारों से वसूलते रहे पैसा, देखिये यह shocking video! pic.twitter.com/F9VDrm4XYt
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 29, 2023
यह भी पढ़े: अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का आज दूसरा दिन, जानिये उनका पल पल का कार्यक्रम...