मप्र: कांग्रेस ने आठ उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में आठ उम्मीदवारों के नाम हैं। कांग्रेस की ओर से आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि राज्य के प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की …
भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में आठ उम्मीदवारों के नाम हैं। कांग्रेस की ओर से आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि राज्य के प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है।
इसमें आठ उम्मीदवारों के नाम हैं। जो नाम तय किए गए हैं, उनमें जौरा से पंकज उपाध्याय, सुमावली से अजय कुशवाहा, ग्वालियर पूर्व से सतीश सिकरवार, पोहरी से हरि बल्लभ शुक्ला, मुंगावली से कन्हैया राम लोधी, सुरखी से पारुल साहू, मांधाता से उत्तम राज नारायण सिंह, बदनावर से अभिषेक सिंह टिक्कू और सुवासरा से राकेश पाटीदार का नाम शामिल है।
राज्य में 28 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने वाले हैं। कांग्रेस इससे पहले 15 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है। इस तरह अब तक कांग्रेस की ओर से 23 उम्मीदवारों की सूची जारी की जा चुकी है।