संतकबीरनगर: पूजित अक्षत घर-घर पहुंचाने और विशाल शोभायात्रा को लेकर संघ की बैठक सम्पन्न

संतकबीरनगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उसके अनुषांगिक संगठन हर हिन्दू परिवार को श्रीराम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से सीधे जोड़ने की रुपरेखा बनाने में जुटे हैं। इसी को लेकर प्लान तैयार किया जा रहा है। इस अभियान में तेजी लाने के लिए मंगलवार को खलीलाबाद स्थित संघ मुख्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
इस मौके पर संघ के जिला प्रचार प्रमुख व अभियान के सह अभियान प्रमुख दिग्विजय नाथ ने मौजूद स्वयं सेवकों को सम्बोधित करते हुए बताया कि जिले के प्रत्येक हिंदू परिवारों के घरों में अक्षत देने का लक्ष्य संगठन के कार्यकर्ताओं ने लिया है। जिसके निमित्त खंड, मंडल और ग्राम स्तर की टोलियां बनाई जा चुकी हैं। संघ की नियमित लगने वाली शाखाएं अपने-अपने कार्यक्षेत्र में प्रातः टोली बनाकर सूचना करते हुए जन जागरण का कार्य कर रही हैं।
जनपद स्तर के कार्यकर्ताओं ने तीनों तहसील मुख्यालयों पर एक-एक बड़ी शोभायात्रा निकालने की योजना बनाई है। जिसमें धनघटा तहसील में 28 दिसंबर को, खलीलाबाद में 30 दिसंबर को और मेंहदावल में 31 दिसंबर को शोभायात्रा निकालने की योजना बनाई गई है। उन्होंने बताया कि आगामी 1 जनवरी से 15 जनवरी तक राम भक्तों द्वारा पूजित अक्षत को घर-घर वितरित किया जाएगा।
अपने सम्बोधन में जिला प्रचारक राजीव नयन ने कहा कि आप सभी लोग सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से आम जनमानस का आह्वान कर शोभायात्रा में सम्मिलित होने का आग्रह करें। बैठक में जिला अभियान प्रमुख नित्यानंद, सह अभियान प्रमुख रविंद्र सिंह, अर्जुन राय, श्रवण अग्रहरि, डॉ के.सी. पांडेय, राकेश मिश्र, प्रदीप सिंह, शुभम राय, कुलदीप राय, संदीप जी, उमाकांत सिंह, सुरेंद्र सिंह, अनिल, शशीकेश, शैलेश श्रीवास्तव, सौरभ जायसवाल, भास्कर मणि त्रिपाठी, शुभम राय समेत तमाम स्वयंसेवक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: बाराबंकी: सीएम के सलाहकार ने तीरंदाजी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ