अमेठी: छुट्टा मवेशी खदेड़ने पर दबंगों ने किसान को पीटा

सिंचाई करते समय छुट्टा मवेशी गेहूं की फसल को कर रहे थे नष्ट

अमेठी: छुट्टा मवेशी खदेड़ने पर दबंगों ने किसान को पीटा

अमृत विचार, अमेठी। तिलोई क्षेत्र के रहने वाले एक किसान को कुछ दबंगों ने पिटाई कर दी। किसान की गलती यह थी कि सिंचाई करते समय गेहूं की फसल को छुट्टा मवेशी नष्ट कर रहे थे और किसान ने छुट्टा मवेशी को खदेड़ दिया। 

रविवार की देर शाम मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव बड़ी लोधवरिया के रहने वाले किसान राजकमल पुत्र विष्णु शंकर पाठक अपने खेत में गेहूं की फसल की सिंचाई कर रहा था। सिंचाई के दौरान उसके खेत में छुट्टा मवेशी गेहूं की फसल को नष्ट कर रहे थे। किसान ने छुट्टा मवेशियों को खदेड़ते हुए दूर गांव की तरफ भगा दिया। 

WhatsApp Image 2023-12-26 at 12.05.31_fafc7a4b

यही बात गांव पूरे प्रसाद तिवारी के निवासी राहुल शुक्ला, हर्ष शुक्ला पुत्रगण राजनंदन शुक्ला, अनिल तिवारी पुत्र लल्लू, मुकेश तिवारी पुत्र राजेश तिवारी, मन्नू तिवारी पुत्र राम प्रताप तिवारी को नागवार गुजरी ने किसान राजकमल को भद्दी-भद्दी गाली देते हुए कहा कि तुम्हारी इतनी हिम्मत की छुट्टा जानवरों को मेरे गांव खदेड़कर लाये हो। गाली गलौज का जब किसान ने विरोध किया तो उक्त सभी लोगों ने जमकर किसान राजकमल की पिटाई कर दी। राजकमल की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं थाना प्रभारी धीरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि राजकमल के तहरीर पर राहुल शुक्ला, अनिल तिवारी, मुकेश तिवारी, मन्नू तिवारी व हर्ष तिवारी के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:-  लखनऊ: कैनोपी प्रबंधन से समृद्धि का जरिया बनेंगे आम के बागान, उत्पादन और गुणवत्ता बढ़ने से किसान होंगे खूब मालामाल!