बरेली: मौतों पर सहगल ने जताई चिंता, बोले-कोरोना से न जाए किसी की जान

बरेली, अमृत विचार। अपर मुख्य सचिव एवं जनपद के नोडल अधिकारी नवनीत सहगल ने कोविड-19 की समीक्षा करते हुए बरेली में कोरोना से बढ़ते मौतों के आंकड़ों पर चिंता जताई है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोरोना से किसी की जान न जाने पाए। इसके लिए आमजन को कोविड से बचाने के …
बरेली, अमृत विचार। अपर मुख्य सचिव एवं जनपद के नोडल अधिकारी नवनीत सहगल ने कोविड-19 की समीक्षा करते हुए बरेली में कोरोना से बढ़ते मौतों के आंकड़ों पर चिंता जताई है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोरोना से किसी की जान न जाने पाए। इसके लिए आमजन को कोविड से बचाने के लिए हर संभव प्रयास करें।
मृत्युदर के आंकड़ों में कमी लाने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में टेस्टिंग बढ़ाएं। संदिग्ध मरीज की सूचना मिलने पर तत्काल वहां मोबाइल एंबुलेंस भेजकर एंटीजेन जांच कराएं। सीएमओ को निर्देश दिये कि मेडिकल कालेजों में आईसीयू यूनिट में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं।
जिससे कि मरीजों के इलाज के साथ-साथ सीनियर डाक्टरों के आने की जानकारी मिलती रहे। समीक्षा के बाद नोडल अधिकारी नवनीत सहगल ने आईवीआरआई कोविड लैब का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लैब के संयुक्त निदेशक डा. वीके गुप्ता को निर्देश दिए कि आरटीपीसीआर की जांचें कम हो रही हैं, इनकी संख्या बढ़ाई कर प्रतिदिन एक हजार तक की जाए।
अपर मुख्य सचिव (सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन एवं खादी ग्रामोद्योग विभाग) डा. नवनीत सहगल शनिवार दोपहर करीब 2 बजे सर्किट हाउस पहुंचे। उनके साथ कौशल विकास मिशन के प्रबन्ध निदेशक कुणाल सिल्कू और चिकित्सा विशेषज्ञ के साथ आए हैं।
सर्किट हाउस में कोविड-19 से बचाव के लिए जनपद में किए जा रहे कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इस दौरान सहगल ने निर्देश दिए कि वार्डों में सर्विलांस टीम के कार्य में तेजी लाएं। वार्डों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिन वार्डों में आइसोलेशन मरीज हैं। मरीज के अलावा परिवार में अन्य सदस्य हैं, उनकी प्राथमिकता के आधार पर जांच कराई जाए।
मरीज का मोबाइल नंबर ठीक से नोट करें। जिससे समय-समय पर मरीज से वार्ता कर हाल चाल लिया जा सके। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दवाइयों की कमी नहीं होनी चाहिये। पीपीई किट की कमी पर उन्होंने कहा कि संयुक्त आयुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र बरेली से सम्पर्क कर मंगवाएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, नगर आयुक्त अभिषेक आनंद, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरएन गिरी, एसीएमओ डा. अशोक कुमार, उप जिलाधिकारी सदर ईशान प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट मदन कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।
मास्क पहनने को चौराहों पर कराएं एनाउंसमेंट
नवनीत सहगल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण को निर्देश दिए हैं कि मास्क पहनने के लिए लोगों में जागरुकता लाने को शहर के हर चौराहे पर लाउडस्पीकर से एनाउंसमेंट कराएं। जहां पर ज्यादा भीड़ एकत्रित होती है, उन स्थानों पर नजर रखी जाए। जन सामान्य को मॉस्क पहनने और सैनेटाइजर का प्रयोग करने के लिये जागरुक करें। कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाये बाजार या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर न दिखे। इस पर पैनी नजर रखें।
रविवार तक पोर्टेबल एक्सरे मशीन की व्यवस्था करें
समीक्षा बैठक के दौरान 300 बैड हॉस्पिटल को शुरू करने के संबंध में प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पोर्टेबल एक्सरे मशीन की जरुरत है। इस पर नोडल अधिकारी ने जिला सर्विलांस अधिकारी डा रंजन गौतम को निर्देश दिये कि रविवार तक पोर्टेबल एक्सरे मशीन की व्यवस्था करायें। डा. जसकरन सिंह को निर्देश दिए कि आरटीपीसीआर टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ाई जाए। सर्विलांस टीम को और सतर्कता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
जो बजट है, उससे दवा मंगवाएं सीडीओ
नोडल अधिकारी ने जिला सर्विलांस अधिकारी को निर्देश दिए कि सैंपलिंग और कांटेक्ट ट्रेसिंग के आंकड़ों को लगातार अपडेट करें। बैठक में अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा. जावेद हयात ने दवा की कमी की जानकारी से नोडल अधिकारी को अवगत कराया। इस पर उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग से कहा कि जो बजट है, उससे दवा की पूर्ति कराएं।