रुद्रपुर: रेशम बाड़ी में पति ने पत्नी-बच्चे पर फेंका खौलता दूध

रुद्रपुर: रेशम बाड़ी में पति ने पत्नी-बच्चे पर फेंका खौलता दूध

रुद्रपुर, अमृत विचार। रंपुरा चौकी इलाके में पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व बच्चे पर खौलता दूध फेंक दिया। जिससे मां बेटा झुलस गए और दोनों का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार रंपुरा चौकी स्थित रेशम बाड़ी की रहने वाली लक्ष्मी ने बताया कि उसका अपने पति से पारिवारिक विवाद चल रहा है और मामला अदालत में विचाराधीन है। बताया कि उसकी शादी वीरपाल नाम के व्यक्ति से 13 साल पहले हुई थी। शादी के बाद पति आए दिन मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देता था।

जिस कारण छह माह पहले ही दोनों का मामला अदालत में शुरू हुआ। 20 दिसंबर को मायके वाले घर पर नहीं थे कि अचानक शाम छह बजे पति जबरन घर में घुसा और अभद्रता व मारपीट करने लगा।

जब उसके बेटे हिमांशु ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो पति ने गैस के चूल्हे पर खौलता हुआ गर्म दूध उसके व बेटे के सिर पर डाल दिया। जिससे दोनों झुलस गए और चीख पुकार सुनकर आरोपी पति मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में पड़ोसी घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उपचार के बाद डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी वीरपाल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।