पत्नी से कहा खाना बनाओ, खुद जंगल में लगा ली फांसी

पत्नी से कहा खाना बनाओ, खुद जंगल में लगा ली फांसी

हल्द्वानी, अमृत विचार : वन विभाग का दैनिक श्रमिक शाम घर से निकला और जाने से पहले पत्नी को खाने बनाने को कह गया। कहा, वह जल्द लौट कर आएगा, लेकिन फिर लौटा नहीं। देर रात तक उसकी तलाश हुई और अगली सुबह उसका शव जंगल में एक पेड़ से लटके पाया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। 


 जू परिसर बागाजाला गौलापार निवासी मोहन सिंह संबल (43) पुत्र स्व. नर सिंह संबल यहां परिवार के साथ रहते थे। परिजनों के मुताबिक वह वन विभाग में दैनिक श्रमिक थे। बीती 31 मार्च की शाम वह घर से निकले थे। जाने से पहले उन्होंने पत्नी से कहा था कि वह खाना बना ले और खाना खाने के समय से वह आ जाएंगे, लेकिन वह आए नहीं। शाम ढली तो परिजनों को चिंता हुई और उनकी तलाश शुरू की गई।

देर रात तक उनकी कोई खबर नहीं लगी तो मोहन के भतीजे गणेश सिंह संबल ने पुलिस को सूचना दी। काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि एक अप्रैल को फिर से मोहन की तलाश शुरू की गई और उनका शव चोरगलिया रोड पर सड़क से 200 मीटर अंदर जंगल में एक पेड़ से लटका मिला। उन्होंने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।