बदायूं: तख्ती डालकर थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, लिखा- योगी बाबा मेरी मदद करें

19 दिसंबर को फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव मानपुर में हुई थी मारपीट और फायरिंग

बदायूं: तख्ती डालकर थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, लिखा- योगी बाबा मेरी मदद करें

ओरछी, अमृत विचार। फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव मानपुर में मंगलवार रात दो पक्षों में कहासुनी, मारपीट और फिर फायरिंग हुई थी। पुलिस ने दोनों पक्ष के 10 लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश, बलवा समेत विभिन्न आरोप में रिपोर्ट दर्ज की थी। पांच आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा। पुलिस ने शेष आरोपियों की तलाश में दबिश दी। इस मामले में नामजद हिस्ट्रीशीटर गुरुवार को अपने गले में तख्ती डालकर थाने पहुंचा। तख्ती में उसने लिखा कि अब वह बदमाशी नहीं करेगा। योगी बाबा मेरी मदद करें।

गांव मानपुर में दो पक्षों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। मंगलवार रात दोनों पक्ष के लोग गांव में परचून की दुकान पर बैठे थे। दोनों पक्ष में कहासुनी होने लगी। बात बिगड़ी और मारपीट शुरू हो गई। पथराव होने लगा। एक पक्ष की लटूरी सिंह और दूसरे पक्ष की कांति देवी घायल हो गईं। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई थी।

थानाध्यक्ष वेदपाल सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे थे। पुलिस को देखते हुए लोग भाग खड़े हुए। पांच लोगों को हिरासत में लेकर थाने आए। हरद्वारी ने हिस्ट्रीशीटर मुनेश उर्फ मुन्ना सेठी, चंद्रकेश, दिनेश, खिलाड़ी व शेर सिंह और दूसरे पक्ष के लटूरी की तहरीर पर वीरपाल, प्रेमपाल, हरद्वारी, संजेश, नेकपाल के खिलाफ बलवा, हत्या की कोशिश, धमकाने, मारपीट के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

थानाध्यक्ष ने वीरपाल, प्रेमपाल, हरद्वारी, शेर सिंह व नेकपाल को बुधवार को जेल भेजा था। अन्य की तलाश में गांव में दबिश दी। पुलिस की सख्ती के चलते हिस्ट्रीशीटर मुनेश उर्फ मुन्ना सेठी गुरुवार को गले में तख्ती डालकर थाने पहुंचा। तख्ती पर लिखा था कि मेरा नाम मुनेश उर्फ मुन्ना सेठी पुत्र लटूरी है। वह हिस्ट्रीशीटर है। 19 दिसंबर की रात गांव मानपुर में हुए झगड़े में उसने ही अपने तमंचे से फायरिंग की थी।

उस मुकदमे में वह थाने पर आत्मसमर्पण करने आया है। अब वह कभी भी बदमाशी नहीं करेगा। योगी बाबा मेरी मदद करें। थानाध्यक्ष वेदपाल सिंह ने बताया कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर ने थाने आकर आत्मसमर्पण किया है। तमंचा बरामद करके उसे जेल भेजा गया।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: जुआ खेलने का विरोध करने पर धारदार हथियार से युवक पर हमला, हालत गंभीर