China: हेईलोंगजिआंग प्रांत में कोयले की खदान में दुर्घटना में 12 लोगों की मौत

China: हेईलोंगजिआंग प्रांत में कोयले की खदान में दुर्घटना में 12 लोगों की मौत

बीजिंग। चीन के हेईलोंगजिआंग प्रांत में कोयले की खदान में दुर्घटना में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए। मिडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई।

सरकारी ‘चाइना सेंट्रल टेलीविजन’ ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि यह दुर्घटना हेंगशान जिले में ‘कुनयुआन कोयला खदान’ में बुधवार दोपहर को हुई। दुर्घटना में घायल 13 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 

दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए जांच दल गठित किया गया है। चीन में खदान दुर्घटनाएं आम हैं लेकिन हाल के वर्षों में इनमें मरने वालों की संख्या में कमी आई है। चीन कोयले का सबसे बड़ा निर्माता और उपयोगकर्ता है।

ये भी पढ़ें:- WPVI-TV का हेलीकॉप्टर न्यू जर्सी के जंगल में दुर्घटनाग्रस्त, पायलट और फोटोग्राफर की मौत