रामपुर : आज होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, बार चुनाव की शुरू हुई मतगणना
By Bhawna
On

रामपुर, अमृत विचार। बार चुनाव में अध्यक्ष पद सहित काफी पदों पर बुधवार को वोट डाले गए थे। गुरुवार को सुबह साढ़े 10 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच गिनती शुरू हो गई हैं।
बताते चलें कि बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष सहित काफी पदों के लिए 20 दिसंबर को वोट डाले गए थे। प्रत्याशी अधिक होने के कारण मतणगना का दिन गुरुवार को कर दिया था। उसी के चलते सुबह साढ़े 10 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच गिनती शुरू हो गई। सुबह 10 बजे से ही अधिवक्ताओं का कचहरी परिसर में जुटना शुरू हो गया। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल भी तैनात रहा।
ये भी पढ़ें : रामपुर : सुन लो मेरे भाइयों मसीहा मेरा दुनिया में आया, खुशी में घरों और चर्च में गाए गए कौरोल गीत