रामपुर : सुन लो मेरे भाइयों मसीहा मेरा दुनिया में आया, खुशी में घरों और चर्च में गाए गए कौरोल गीत

हाईवे स्थित मैथोडिस्ट चर्च में कौरोल गीत पेश करते पीयूष ग्रीफिन।
रामपुर, अमृत विचार। क्रिसमस के अवसर पर मसीह समाज में खुशी का माहौल है। मैथोडिस्ट क्राइस्ट चर्च में कौरोल गीत गाए। जिसमे प्रभु यीशु के जन्म के गीत गाये गये। पास्टर नितिन द्वारा देश और शहर के लिए प्रार्थना की गई की आने वाले वर्ष में सब अच्छा रहे।
हाईवे स्थित मैथोडिस्ट चर्च में क्रिसमस के अवसर प्रभु ईशू की प्रशंसा में कौरोल गीत गाए हैं। इसके अलावा भाईचारे का संदेश देने के लिए घर-घर कैरल्स गीत गाए गए। इस अवसर पर लोग मित्रवत रूप से एक दूसरे के घर जाते हैं और दावत करते हैं। वे शांति व भाईचारे का संदेश फैलाते हैं।
मैथोडिस्ट चर्च में पीयूष ग्रीफिन ने यह गीत प्रस्तुत किया- सुन लो मेरे भाइयों मसीहा मेरा दुनिया में आया - सुन लो मेरी बहनों मसीहा मेरा दुनिया में आया। इसके अलावा पास आओ विश्वासियों आनंद करते आओ, एक बारगी, एक बारगी, बैतलहम के पास, जगत का त्राता बालक देखों, हम भजन करते पूजें स्वर्गीय राजा को। इसके बाद यह गीत गाया गया- हे वचन सनातन दुर्गतों के आश्रय, खीस्ट यीशु तू इम्मानुएल, कन्या के गर्भ से बालक उत्पन्न हुआ, हम भजन करते पूजें स्वर्गीय राजा को। कौरोल गीत गाने वालों में पीयूष ग्रीफिन, मोनिका मैसी, शबीना जकी, विंकी मैसी, प्रियंका, डेनियल, ऐलो, जोन, पीहू आदि शामिल रहे।
ये भी पढ़ें : रामपुर: घर में सो रहे ग्रामीण की गला दबाकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम