संभल: जिला अस्पताल की लिफ्ट में फंसा तीमारदार, मची खलबली
कर्मचारी ने चाबी लगाई तब जाकर बढ़ी लिफ्ट और बाहर आया व्यक्ति

संभल अमृत विचार। जिला अस्पताल की लिफ्ट बुधवार को दोपहर अचानक रुक गई तो लिफ्ट में सवार एक व्यक्ति बीच में फंस गया। जानकारी होने पर अस्पताल कर्मियों में खलबली मच गई। कर्मचारी ने चाबी लगाई तो लिफ्ट बढ़ने के बाद खुली, तब जाकर फंसे व्यक्ति को बाहर निकला गया।
दरअसल, जिला अस्पताल की दूसरी मंजिल पर लेबर रूम में भर्ती एक गर्भवती महिला का तीमारदार बुधवार को दोपहर निचले तल पर आने के लिए लिफ्ट में सवार हो गया। जैसे ही लिफ्ट निचले तल के करीब पहुंची तो अचानक रुक गई। इस बीच लिफ्ट में फंसे व्यक्ति से बेटे ने फोन कर संपर्क किया तो उसने बीच में फंसे होने और लिफ्ट के आगे नहीं बढ़ने की बात बताई। लिफ्ट में व्यक्ति के फंसे होने की जानकारी होते ही कर्मचारियों में खलबली मच गई।
कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लिफ्ट को आगे बढ़ाने का प्रयास किया। सफलता नहीं मिली तो कर्मचारी ने चाबी लगाई। तब जाकर लिफ्ट निचले तल पर आई और फिर खुल भी गई। करीब पांच मिनट बाद लिफ्ट से निकले व्यक्ति ने राहत की सांस ली। बताते चलें कि जिला अस्पताल की लिफ्ट में मरीजों और तीमारदारों के फंसने की घटना पहले भी सामने आ चुकी है। फिर भी लिफ्ट के संचालन को लेकर गंभीरता नहीं बरती जा रही है।
ये भी पढ़ें:- एनडीए 350 सीट जीतकर मोदी को तीसरी बार बनाएगा प्रधानमंत्री: ओमप्रकाश राजभर