एनडीए 350 सीट जीतकर मोदी को तीसरी बार बनाएगा प्रधानमंत्री: ओमप्रकाश राजभर
विपक्षी गठबंधन ड्रामेबाजी के लिए बना है ना कि चुनाव जीतने के लिए, अब तक कई चुनाव हार चुके नेता केवल हारने के लिए ही पैदा हुए हैं
संभल/ बहजोई, अमृत विचार। सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि एनडीए 2024 लोकसभा चुनाव में 350 सीटें जीतकर एक बार फिर से मोदी को प्रधानमंत्री बनाएगा। विपक्षी गठबंधन अभी केवल बैठकें ही करते रह जायेंगे। उनका कोई भी एजेंडा तय नहीं हुआ है। जबकि एनडीए ने अपनी लोकसभा की तैयारी शुरू कर दी हैं। विपक्षी नेता ड्रामेबाजी व हारने के लिए ही पैदा हुए हैं।
बहजोई नगर पालिका परिषद के मिनी स्टेडियम में महिला सम्मेलन में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने विपक्षी गठबंधन इंडिया में कोई किसी को मना रहा है तो कोई रूठ कर जा रहा है। अभी तक इंडिया गठबंधन का कोई भी एजेंडा तय नहीं हुआ है। जबकि एनडीए ने 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी बहुत पहले से प्रारंभ कर दी है। उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में एनडीए 350 सीट जीतकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री तीसरी बार बनाएगा। पांच राज्यों के चुनाव में विपक्षी गठबंधन का जनता ने बुरा हाल कर दिया है।
तीन राज्य जीतने के बाद पूरे देश में मैसेज चला गया है कि मोदी के सामने कोई चेहरा टिक नहीं पाएगा। इंडिया गठबंधन किसी का भी चेहरा सामने ले आए वह टिक नहीं पाएगा। सरकार की योजनाएं गरीबों तक पहुंच रही हैं तो जनता किधर जाएगी। इसलिए 2024 में कोई भी एनडीए की टक्कर में नहीं है। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रेम शंकर मौर्य, राष्ट्रीय महासचिव उर्वशी चौधरी, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अर्पण सक्सेना, पवन कुमार, हरपाल सिंह, राजवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
शराबबंदी व महिला सशक्तिकरण को कर रहे महिला सम्मेलन
बहजोई। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि प्रदेश में शराबबंदी उनकी पार्टी का प्रमुख एजेंडा है। क्योंकि शराब के कारण गरीबों के बच्चे पढ़ नहीं पाते हैं, घरों में झगड़े होते हैं। जिसके कारण घर टूट जाते हैं। यह उनका प्रमुख एजेंडा रहेगा। वह प्रदेश भर में महिलाओं को मंच देने के लिए उनके सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रहे हैं। एनडीए की केंद्र सरकार ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर उनको सशक्त करने का काम किया है। उनकी पार्टी भी महिलाओं के लिए मंच तैयार कर रही है और उनका रिहर्सल कर रही है।
बसपा,सपा व कांग्रेस ने मुसलमानों के वोट लिये, लेकिन नहीं खोले तरक्की के रास्ते
बहजोई। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि 70 साल तक समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी व कांग्रेस ने मुसलमान का वोट लिया है। लेकिन उनकी तरक्की के लिए कोई काम नहीं किया। केवल भाजपा का भय दिखाकर उनका वोट लेने का काम करते हैं। अखिलेश यादव, राहुल गांधी व मायावती मुसलमान का एक बार फिर से वोट पाना चाहती हैं। अब मुसलमान बहकावे में न आएं।
ये भी पढ़ें:- संभल: गंगा में टीले पर धूप सेंकता दिखा मगरमच्छ, मचा हड़कंप
