भीमताल: अलचौना ग्राम सभा के तोक ताड़ा में बालिका बनी बाघ का निवाला, क्षेत्र में दहशत का माहौल
भीमताल, अमृतविचार। भीमताल विकासखंड में बाघ का आतंक समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है। बाघ ने अलचौना ग्राम सभा के तोक ताड़ा में एक बालिका को निवाला बना दिया।
मामले की जानकरी देते हुए पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज भट्ट और ग्राम प्रधान अलचौना पूरन भट्ट ने बताया कि निकिता शर्मा पुत्री विपिन शर्मा उम्र लगभग 18 वर्ष को उस समय निवाला बना दिया जब वह घर के समीप ही बैठी थी। बाघ उसको घसीट कर ले गया।
निकिता का शव परिजनों और ग्रामीणों ने जंगल से बरामद किया। इधर जिस स्थान पर घटना घटी है वह स्थान जंगलियागांव और मलवाताल के समीप ही है। यहां के निवासियों के द्वारा क्षेत्र में कई समय से बाघ दिखाई देने की सूचना दी जा रही थी। मालूम हो कि इससे लगे क्षेत्र मलवाताल में 7 दिसंबर को बाघ ने इंद्रा देवी पत्नि मोहन चंद्र बेलवाल और 9 दिसंबर को इसी क्षेत्र से लगे पिनरौ के तोक डोब में पुष्पा देवी पत्नि भुवन चंद्र को निवाला बना दिया था।
इधर घटना की सूचना मिलने पर ब्लाक प्रमुख डा0 हरीश सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान पूरन भट्ट, ग्राम प्रधान राधा कुलियाल, मनोज भट्ट, पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी ने शोक व्यक्त किया है और शीघ्र से शीघ्र बाघ को पकड़ने की मांग वन विभाग से की है।