Etawah News: 22 की सुबह से 23 की सुबह तक बंद रहेगा चंबल का पुल, वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था
इटावा में 22 की सुबह से 23 की सुबह तक बंद रहेगा चंबल का पुल।

इटावा में 22 की सुबह से 23 की सुबह तक बंद रहेगा चंबल का पुल। पुल की भार वहन क्षमता की होगी जांच।
इटावा, अमृत विचार। राष्ट्रीय मार्ग खंड बेबर-इटावा-ग्वालियर मार्ग के किमी 78 में स्थित चम्बल पुल की भार वाहन क्षमता की तकनीकी जांच की जाएगी। यह जांच सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, आईआईटी कानपुर द्वारा की जाएगी। इसके लिए 22 दिसम्बर सुबह 7 बजे से 23 दिसम्बर सुबह 7.00 बजे तक इस पुल से सभी प्रकार के भारी, हल्के वाहनों तथा पथयात्रियों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेगा।
जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय मार्ग खण्ड लोनिवि ने इस कार्य के बारे में अवगत कराके यातायात बंद करने अनुरोध किया गया है। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि एक दिवस के लिए इस सेतु से सभी प्रकार के भारी एवं हल्के वाहनों तथा पथयात्रियों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित किया है। यह जांच कार्य समाप्त होने के पश्चात यह आदेश स्वत: निरस्त समझा जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस अवधि में जनपद भिण्ड की ओर जाने वाले भारी वाहन जालौन अथवा शिकोहाबाद होते हुए भिण्ड जायेंगे। जनपद भिण्ड से आगरा, कानपुर की ओर आने वाले भारी वाहन शिकोहाबाद अथवा जालौन होते हुए आयेंगे।
इस मार्ग पर हल्के वाहनों के प्रवेश को भी प्रतिबन्धित किए जाने की स्थिति में जनपद भिण्ड की ओर जाने वाले हल्के वाहन जालौन अथवा शिकोहाबाद होते हुए भिण्ड जायेंगें या उदी चौराहा से चकरनगर-सहसों-फूफ होते हुए भिण्ड जायेंगे। भिण्ड से आगरा, कानपुर की ओर आने वाले हल्के वाहन शिकोहाबाद अथवा जालौन होते हुए आयेंगे या फूफ-सहसों-चकरनगर से उदी चौराहा होते हुए इटावा आयेंगे।
ये भी पढ़ें- Kanpur Theft News: चोरों ने दो घरों में की लाखों रुपये की चोरी, ग्रामीणों ने एक को पकड़ा, जांच में जुटी पुलिस