बाराबंकी: पीटीओ के साथ यातायात प्रभारी ने गुलाब का फूल देकर हेलमेट लगाने की दी हिदायत 

बाराबंकी: पीटीओ के साथ यातायात प्रभारी ने गुलाब का फूल देकर हेलमेट लगाने की दी हिदायत 

अमृत विचार, बाराबंकी। जागरूकता के लिए पीटीओ उमाशंकर मिश्र व यातायात प्रभारी रामयतन ने बिना हेलमेट और बिना सीटबेल्ट वाले लोगों को यातायात का पाठ पढ़ाया और उनको गुलाब का फूल देकर जागरूक भी किया। आपको बता दें कि सड़क सुरक्षा पखवाड़ा की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन लोग एहतियात नहीं बरत रहे है। 

बिना हेलमेट, ट्रिपलिंग, बिना सीटबेल्ट के लोग चौराहों पर अक्सर आपको घूमते नजर आयेंगे। ऐसे लोगों को यातायात प्रभारी व पीटीओ ने बड़े ही कमाल के तरीके से लोगों को जागरूक भी कर रहे है। वहीं  जो हेलमेट व सीटबेल्ट लगाए हुए है उनको माला पहना के अभिनंदन व्यक्त किया। इस दौरान लोगो को सीटबेल्ट लगाने का आवाह्न भी किया। आपको बता दें कि इनका जागरूक करने का अंदाज लिहाजा बेहद कमाल का है। ऐसा ही नजारा रविवार की दोपहर शहर के पटेल तिराहे पर दोपहर में जागरूकता के दौरान दिखा। ट्रिपलिंग व बिना हेलमेट वाले चालकों को डांटने के साथ-साथ उनको गुलाब का फूल व पम्पलेट देकर लोगो को हिदायत देते नज़र आये।

ये भी पढ़ें:- बाराबंकी: पेंशनरों की समस्याओं का निस्तारण करें अफसर - एडीएम