बाराबंकी: विदेश भेजने के नाम पर ढाई लाख की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज की FIR

बाराबंकी: विदेश भेजने के नाम पर ढाई लाख की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज की FIR

बाराबंकी: अमृत विचार। टिकैतनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी कर ली गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश के बाद अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

थाना क्षेत्र के ग्राम मंगूपुर निवासी राजेश कुमार विश्वकर्मा के अनुसार आरोपी संदीप और मनोज कुमार सिंह निवासी जनपद उन्नाव ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे पांच लोगों को विदेश अच्छे वीजा पर भेज सकते हैं। विश्वास में आकर पीड़ित ने कुल 2.50 लाख रुपये आरोपियों को दे दिए, जिसमें से 1.75 लाख रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए और 75,000 रुपये नगद दिए गए। इसके अलावा, मेडिकल के नाम पर भी 36,000 रुपये अतिरिक्त लिए गए, लेकिन जब वीजा मिला, तो वह फर्जी और कूटरचित निकला। जब उसने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने धमकी दी। 

राजेश ने पहले 24 फरवरी को एसपी को रजिस्टर्ड डाक के जरिए शिकायत भेजी थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मजबूर होकर उन्होंने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। सुनवाई करते हुए एसीजेएम कोर्ट नंबर-25 ने टिकैतनगर थाने को एफआईआर दर्ज कर जांच के आदेश दिए। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: अधिवक्ताओं ने SDM कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन, नायब तहसीलदार को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग

ताजा समाचार