रामपुर : उर्स के आखिरी दिन कुल शरीफ में बड़ी संख्या में उमड़े अकीदतमंद

रामपुर : उर्स के आखिरी दिन कुल शरीफ में बड़ी संख्या में उमड़े अकीदतमंद

रामपुर, अमृत विचार। दढ़ियाल चौकी क्षेत्र के गांव पर्वतपुर में स्थित तकिए वाले दादा मियां के दो दिवसीय उर्स के आखिरी दिन कुल शरीफ में बड़ी संख्या में अकीदतमंद पहुंचे। मजार शरीफ पर चादर पोशी कर दुआएं मांगी। शिरनी तकसीम की। कुल शरीफ में मुल्क की खुशहाली, तरक्की और भाईचारे के लिए दुआ कराई गई। दुआ में हजारों हाथ अल्लाह की बारगाह में उठे।

चौकी क्षेत्र के गांव पर्वतपुर में स्थित तकिए वाले दादा मियां का दो दिन से उर्स चल रहा था। शुक्रवार रात को उर्स का आगाज मिलाद शरीफ से हुआ था। मिलाद शरीफ के बाद कब्बाली का प्रोग्राम हुआ। शनिवार को दो दिवसीय उर्स के आखिरी दिन कुल शरीफ में बड़ी तादाद में जायरीनों ने पहुंचकर चादरपोशी कर दुआएं मांगी।

महिलाओं ने मेले में जमकर खरीदारी की। बच्चों ने झूलों को आनंद लिया। मगरिब की नमाज के बाद कुल शरीफ हुआ। इस दौरान गद्दी अनीस अहमद, मुकीम अहमद, जफर प्रधान, वाहिद अली, यूसुफ अली, भूरा, जावेद अली, अकबर अली, मोहम्मद नाजिम, सोकिन अहमद, फैज अहमद, रजा मुराद आदि सहित सैंकड़ों जायरीन मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: संपूर्ण समाधान दिवस में वकीलों ने जमकर किया हंगामा, लेखपाल पर लगाए आरोप