रामपुर: संपूर्ण समाधान दिवस में वकीलों ने जमकर किया हंगामा, लेखपाल पर लगाए आरोप
रामपुर, अमृत विचार। शनिवार को टांडा तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में वकीलों ने जमकर हंगामा किया। वकीलों ने आरोप लगाया कि लेखपालों ने अपने साथ प्राइवेट लोगों को लगा रखा है जो वकीलों के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ ही किसानों और आम लोगों का जमकर आर्थिक शोषण करते हैं। उन्होंने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर ऐसे लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही प्राइवेट लोगों को हटाए जाने की मांग की।
शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 24 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस की जैसे ही शुरुआत हुई तहसील के अधिवक्ता एकत्र होकर नारेबाजी करते हुए सभागार में पहुंच गए। जमकर हंगामा किया। पृथ्वी सैनी एडवोकेट ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी अरुण कुमार को प्रस्तुत किया।
जिसमें आरोप लगाया कि क्षेत्र चंद्रपुरा-सीकामपुर में तैनात लेखपाल से उन्होंने अपने खेत का नक्शा दिखाने को कहा तो उन्होंने अपने साथ काम करने वाले प्राइवेट व्यक्ति के पास रिकॉर्ड होने की बात कही। जब उस लड़के से नक्शा दिखाने को कहा गया तो उसने 500 रुपये तलब किए। इसी बात को लेकर काफी नोकझोंक हुई। प्राइवेट लड़के द्वारा अधिवक्ता के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। उप जिलाधिकारी ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर तहसीलदार अभिनेंद्र कुमार शुक्ला, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह पचौरी, नायब तहसीलदार अमित कुमार और अंकुर मित्तल आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: साक्ष्य के अभाव में तीन बरी, एक दोषी करार, एडीजे प्रथम की कोर्ट में चल रही थी सुनवाई
