किच्छा: पुलिस ने तीन फोन बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए

किच्छा, अमृत विचार। पुलभट्टा थाना पुलिस की टीम ने करीब सवा लाख रुपए कीमत के गुम हुए तीन मोबाइल फोन बरामद कर लिए। शिकायत दर्ज करने वाले फोन स्वामियों को पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने उनके फोन सुपुर्द कर दिए। फोन मिलने के बाद तीनों फोन स्वामियों ने थाना पुलिस की टीम का आभार जताते हुए पुलिस टीम की सराहना की।
थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि अलग-अलग समय में वार्ड नंबर 20, इंदिरा नगर, थाना पुलभट्टा निवासी मोहम्मद दानिश पुत्र इदरीश तथा ग्राम गऊघाट, थाना किच्छा निवासी सददन अली पुत्र शौकत अली एवं सिरौली कला, थाना पुलभट्टा निवासी मोहम्मद हाशिम पुत्र इकरार हुसैन ने अपने ओप्पो कंपनी के तीन कीमती मोबाइल फोन गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
थाना अध्यक्ष भट्ट ने बताया कि टीम का गठन कर एसओजी की मदद से तीनों फोन को बरामद कर लिया। बरामद मोबाइलों की कीमत करीब 1 लाख 25 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस की सूचना पर तीनों मोबाइल स्वामी पुलभट्टा थाने पहुंचे और थाना अध्यक्ष भट्ट ने तीनों लोगों को उनके मोबाइल फोन सौंप दिए। मौके पर थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के साथ पुलिस कर्मी महेंद्र सिंह, चारु पंत, एसओजी टीम के वीरेंद्र रावत मौजूद रहे।