Chitrakoot News: रोजगार का झांसा देकर ठग लेते थे रुपये, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

चित्रकूट में पुलिस ने ठगी करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार।

Chitrakoot News:  रोजगार का झांसा देकर ठग लेते थे रुपये, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

चित्रकूट में रोजगार का झांसा देकर रुपये ठगने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपी बिहार के निवासी है।

चित्रकूट, अमृत विचार। कूटरचित दस्तावेजों से रोजगार का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना मारकुंडी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम को यह सफलता मिली है। चारों आरोपी बिहार के निवासी हैं। 

पुलिस के अनुसार, 14 दिसंबर को मारकुंडी थाने में प्रह्लाद विश्वकर्मा पुत्र शिव प्रसाद निवासी डोडामाफी ने इस संबंध में बिहार के श्याम महतो पुत्र महेंद्र निवासी रीगापिपरा थाना रीगा जनपद सीतामणि, अरविंद्र रजक पुत्र शंकर रजक निवासी विशुनपुर थाना टढवा जनपद औरंगाबाद, अनिल रजक पुत्र अगनू निवासी खुजरी टीका जनपद औरंगाबाद और कमल पासवान पुत्र त्रिवेणी निवासी बेगाही थाना टढवा जनपद औरंगाबाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसपी ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष मारकुंडी को निर्देशित किया था।

पुलिस ने उसी दिन मुखबिर की सूचना पर किहुनिया गांव के पास दीपू कोलान मजरे से आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी में मारकुंडी थाने के एसओ मनीष कुमार, एसआई प्रभाशंकर सचान, अली अहमद, आरक्षी शुभम द्विवेदी और स्वाट-सर्विलांस टीम में प्रभारी एमपी त्रिपाठी, आरक्षी रोहित सिंह, रोशन सिंह और पवन कुमार शामिल रहे। 

आरोपियों से बरामद रुपये और चटाई

गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने चार बंडल चटाई बरामद की है। एक बंडल में 25 चटाई हैं। चार आधार कार्ड, एक एटीएम, एक ड्राइविंग लाइसेंस,  80 विजिटिंग कार्ड, चार मोबाइल बरामद किए। इनसे 59,100 रुपये भी पुलिस को मिले। 

अगरबत्ती की पैकेजिंग का काम

पुलिस को आरोपियों ने बताया कि वे मारकुंडी क्षेत्र के गांवों में घूम-घूम कर मोगरा अगरबत्ती में रोजगार देने के नाम पर प्रति व्यक्ति से 600 रुपये रजिस्ट्रेशन का लेते थे। इनको प्लास्टिक की चटाई यह कहकर देते थे कि इसी पर माल रखकर अगरबत्ती की पैकेजिंग करनी है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने माना है कि क्षेत्र के सैकड़ों लोगों का पैसा लेकर उनका रजिस्ट्रेशन कर रखा था। शुक्रवार को छेरिहा खुर्द जा रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें- Kanpur Fire: टैंको रबर फैक्ट्री में लगी भीषण आग… ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख मचा हड़कंप, फायर विभाग ने पाया काबू