हल्द्वानी: जल संस्थान के चोर गिरफ्तार, चुराया था एक लाख का माल

हल्द्वानी: जल संस्थान के चोर गिरफ्तार, चुराया था एक लाख का माल

हल्द्वानी, अमृत विचार। जल संस्थान से कॉपर केबिल चुराने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी चोर बनभूलपुरा के रहने वाले हैं और गौला नदी में मजदूरी करते हैं। गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब शातिर एक लाख रुपये से अधिक कीमत की कॉपर केबिल को बेचने जा रहे थे।  

जल संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार कन्नौजिया ने बुधवार को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया था कि बीती 13 दिसंबर की सुबह जल संस्थान कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान प्रेम बल्लभ जोशी ने चोरी की सूचना दी थी। मोटर में इस्तेमाल होने वाली 70 मीटर कॉपर केबल का बंडल परिसर में रखा था, जिसे चुरा लिया गया।

भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी कुमकुम धानक ने बताया कि बनभूलपुरा लाइन नंबर 17 निवासी फरमान, अजीम, मतीन और सानू को गिरफ्तार किया है। इनमें से अजीम और मतीन गौला में मजदूरी करते हैं।

सानू लकड़ी भराई का काम करता है और चौथा मुख्यारोपी फरमान बनभूलपुरा निवासी ठेकेदार की गाड़ी चलाता है। फरमान ही मालिक की गाड़ी लेकर चोरी करने गया था। पुलिस ने गाड़ी और चोरी हुई केबल उस वक्त बरामद की जब शातिर केबल को बेचने के लिए किच्छा ले जा रहे थे।