नैनीताल: थर्टी फर्स्ट पर आने वाले पर्यटक माल रोड पर डीजे के साथ थिरकेंगे

नैनीताल, अमृत विचार। नववर्ष व थर्टी फर्स्ट मनाने इस बार भी नैनीताल आने वाला पर्यटक माल रोड में डीजे के साथ थिरकेंगे। इस बार भी बिजली की लड़ियों से सजी व फोकस लाइट से लैस नैनीताल का लुत्फ उठायेंगे। जैसा कि बीते वर्षों में नैनीताल में 25 दिसंम्बर से ही पर्यटकों का रैला नववर्ष व थर्टी फर्स्ट मनाने के लिए उमड़ पड़ता था।
अब तक कुछ होटलों को छोड़ कर अधिकांश होटलों में कम बुकिंग ही हुई है। व्यवसायियों को शाम से 31 दिसंबर को सैलानियों की भीड़ आने की उम्मीद है। नैनीताल के 50 प्रतिशत होटलों में 80 प्रतिशत एडवांस बुकिंग हो चुकी है, जबकि कुमंविनि के आधा दर्जन गेस्ट हाउस में पूरी तरह एडवांस बुकिंग हो चुकी है।
नववर्ष व थर्टी फर्स्ट का जश्न को रंगीन बनाने के लिए होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन बीते वर्षों की तरह इस बार भी बिजली की लड़ियों व फोकस लाइट के साथ ही डीजे की व्यवस्था कर रहा है। इसके अलावा पालिका की ओर से जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था की जायेगी।
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि थर्टी फर्स्ट को नैनीताल में बुकिंग को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इस बार सैलानियों की संख्या में इजाफा होगा। थर्टी फर्स्ट पर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन बीते वर्षों की तरह इस बार भी बिजली की लड़ियों व फोकस लाइट के साथ ही डीजे की व्यवस्था कर रहा है। इसके अलावा कई होटलों में लुभावने पैकेज भी दिये जायेंगे।
कुमंविनि के आधा दर्जन गेस्ट हाउस में पूरी तरह हुई एडवांस बुकिंग
केएमवीएन नैनीताल मुख्यालय में केंद्रीय आरक्षण कक्ष की प्रबंधक गीता राणा ने बताया कि थर्टी फर्स्ट मनाने आने वाले पर्यटक निगम के गेस्ट हाउसों में एडवांस बुकिंग कर रहे हैं। नौकुचियाताल, बिनसर, चौकोडी, नैनीताल के तल्लीताल, रामनगर सहित आधा दर्जन गेस्ट हाउसों में फुल एडवांस बुकिंग हो चुकी है, जबकि अन्य हिल स्टेशनों में भी बुकिंग जारी है। पर्यटकों को स्थानीय व्यंजनों के साथ पैकेज देने की तैयारी भी की जा रही है।
नैनीताल की अव्यवस्थाओं से पहाड़ी क्षेत्रों को डायवर्ट हो रहे हैं सैलानी
गर्मी का सीजन हो या फिर कोई विशेष मौके हो तो नैनीताल में पार्किंग की कमी, यातायात अव्यवस्था, महंगाई को लेकर सैलानी परेशान हो जाते हैं। लिहाजा अब एक बार नैनीताल आने वाला पर्यटक कन्नी काट रहा है। पर्यटक बड़ी संख्या में अन्य पर्वतीय शहरों को डायवर्ट हो रहे हैं।
अब तक मिल रही सूचनाओं के मुताबिक सैलानियों ने अल्मोड़ा, मुनस्यारी, बिनसर, चैकोड़ी, रानीखेत, बेरीनाग, खुर्पाताल, सातताल, बैजनाथ, लोहाघाट, भटेलिया, शहरफाटक, पहाड़पानी, मानिला, पिथौरागढ़, रामनगर, कौसानी, भीमताल, पंगूट, रामगढ़, पहाड़पानी, कसियालेख, मुक्तेश्वर, नौकुचियाताल, धारी, श्यामखेत, गागर सहित कुमाऊं के अन्य स्थानों की ओर रूख किया है। इन स्थानों में भी रिजार्ट, होटलों व होम स्टे में जमकर बुकिंग हो रही है।