बरेली: भाइयों ने लगाई पिटाई तो युवक ने खाई चूहा मार दवाई, अस्पताल में भर्ती

बरेली: भाइयों ने लगाई पिटाई तो युवक ने खाई चूहा मार दवाई, अस्पताल में भर्ती

बरेली, अमृत विचार। एक युवक की मां की पेंशन के रुपए उसके चचेरे-तहेरे भाई ले लेते थे। जब इसका युवक ने विरोध किया तो उसे बुरी तरह मारा पीटा। उसने आज घर पर आकर चूहा मार दवा खा ली। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना किला के चंदननगर निवासी संदीप कुमार मूल रूप से पीलीभीत बीसलपुर दुर्गा प्रसाद का रहने वाला है। उसकी मां बीसलपुर में ही रहती हैं। आरोप है उसके चचेरे-तहेरे भाई उसकी मां की पेंशन छीन लेते हैं। वह बुधवार को अपनी मां के पास गया तो आरोपियों ने उसकी पिटाई लगा दी। जिसके बाद उसने घर पर आकर चूहा मार दवा खा ली। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।

ये भी पढे़ं- बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

 

ताजा समाचार