बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
By Moazzam Beg
On
बरेली, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने उसके दुकान मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना भोजीपुरा के जादवपुर निवासी 17 वर्षीय शाहबाज पुत्र जहीर अहमद अटामांडा में कदीर की दुकान पर बेल्डिंग का काम करता था। बुधवार को वह अपने पैसे लेने गया था। दो बजे उनके पास फोन आया जाकर देखा तो उसका शव पड़ा हुआ था और सिर पर चोट का निशान था। परिजनों का आरोप है रुपए मांगने पर उसके मालिक ने ही घटना को अंजाम दिया।
ये भी पढे़ं- बरेली: रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, रिटायर्ड शिक्षक की मौके पर मौत, एक घायल