गाजीपुर: पुलिस को मिली सफलता, एक करोड़ की हेरोइन के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

गाजीपुर: पुलिस को मिली सफलता, एक करोड़ की हेरोइन के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

गाजीपुर/लखनऊ। गाजीपुर पुलिस को अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ (हेरोइन) की अवैध तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस ने गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के देवकठिया बेसो नदी पुलिया (एनएच-31) के पास से इन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोग वाराणसी, बिहार और राजस्थान बताए जा रहे हैं। इनके पास से खरीद-बिक्री करते समय एक किलो मादक पदार्थ हेरोइन जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ रुपये है) बरामद की है। इसके साथ ही पुलिस ने 14 लाख रुपये नगद भी बरामद किए हैं। 

जानकारी देते हुए एसपी सिटी ज्ञानेंद्र ने बताया कि इस गिरोह का मास्टर माइंड अजय कश्यप शहर कोतवाली क्षेत्र के ददरीघाट का निवासी है। उन्होंने बताया कि हालांकि उसका वर्तमान पता वाराणसी में फ्लैट नंबर-403, टावर नंबर 3, श्रीराम नगर कालोनी मडुआडीह रेलवे स्टेशन के पास है। वह दूर बैठे-बैठे ही पूरे नेटवर्क को संचालित करता था। उसने इस काम में अपने बेटे अभय कश्यप और अन्य सहयोगी राजकमल उर्फ कमल साहनी, शिवम प्रताप सिंह को भी शामिल कर लिया था। इन लोगों के माध्यम से वो मादक पदार्थ की खरीद बिक्री अंतर्राज्यीय स्तर पर कराता था। 

यह भी पढ़ें: ललितपुर : पीआरडी जवान की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, मचा कोहराम

ताजा समाचार