कासगंज: नहीं लगाने होगी मरीजों को पर्चे की लाइन...क्यूआर कोर्ड स्कैन कर मिलेगा टोकन

कासगंज: नहीं लगाने होगी मरीजों को पर्चे की लाइन...क्यूआर कोर्ड स्कैन कर मिलेगा टोकन

कासगंज, अमृत विचार। जिला अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को अब पर्चा बनवाने की लाइनों में नहीं लगना होगा। आभा हेल्थ रिकार्ड एप डाउनलोड करने के बाद अस्पताल में लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर टोकन प्राप्त कर सकते हैं। जिससे मरीज उपचार करा सकेंगे।

जिला अस्पताल में प्रतिदिन ओपीडी में 800 से 900 मरीज पहुंचते हैं। जिससे पर्चा बनवाने के लिए मरीजों की लंबी लाइन लग जाती है। अपनी बारी का इंतजार करने में उन्हें काफी दिक्कतें होती थीं। लेकिन अब लाइन में नहीं लगना होगा। जिला अस्पताल पर एक क्यूआर कोड चस्पा किया है। जिसे फोन डाउनलोड एप के माध्यम से स्कैन कर टोकन जेनरेटर होगा। जिसे दिखाकर पर्चा काउंटर से आसानी से पर्चा मिल जाएगा। सीएमएस संजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि आभा हेल्थ रिकार्ड एप को डाउन लोड करें। इसमें आधार नंबर से आभा आईडी तैयार की जा सकती है। इस एप के माध्यम से अस्पताल में लगे कोर्ड को स्कैन करने से टोकन मिल जाएगा और मरीजों को लाइन में नहीं लगना होगा। इससे लोगों को खासी राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें - कासगंज: 4900 ई-रिक्शा में से आधे ही पंजीकृत...अभियान चला तो चालकों में खलबली

ताजा समाचार