सुलतानपुर: बेकाबू कार ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, बगल में खड़े अधेड़ की मौके पर हुई मौत

कादीपुर, सुलतानपुर। अनियंत्रित कार ने ई-रिक्शा एवं बाइक को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय सीएससी लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
रविवार को लखनऊ बलिया राजमार्ग पर कटघरा मुतुरवाही गांव के पास कादीपुर की तरफ से तेज गति से आ रही कार ने ई-रिक्शा एवं बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सड़क के किनारे खड़े कटघर मुतुरवाही गांव के सुभाष (45) पुत्र बलिकरन की मौके पर मौत हो गई।
बाइक सवार कोतवाली के बाछापारा गांव के दरगाही (50) पुत्र कालेश्वरएवं ई रिक्शा पर सवार सूरज यादव (25) पुत्र लालमणि निवासी जंगलिया थाना मोतीगरपुर एवं कोतवाली के शेखपुर गांव के हरिओम यादव (45) पुत्र राम सहाय, राईबिगो गांव की कामिनी वर्मा (21) पुत्री राजमणि वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर रेफर कर दिया गया। मृतक के शव का पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार चालक फरार है। मृतक सुभाष के पिता बलिकरन की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।