बरेली: फर्जी कागजात तैयार कर जमीन पर किया कब्जा, तीन पर रिपोर्ट

बरेली: फर्जी कागजात तैयार कर जमीन पर किया कब्जा, तीन पर रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर दबंगों ने एक महिला के प्लॉट पर कब्जा कर लिया। महिला की शिकायत पर इज्जतनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कुर्मांचल नगर निवासिनी अंशू अग्रवाल के मुताबिक उन्होंने वर्ष 2022 में फर्रुखाबाद निवासी संतोष कुमारी से 215 वर्ग प्लॉट का बैनामा कराया था। इसके बाद प्लॉट की चारदीवारी कराकर दरवाजा लगा दिया। वर्ष 1992 में विनोद ग्रोवर ने प्लॉट की पॉवर ऑफ अटार्नी उस्मान खां के लिए की थी। उन्होंने इसे 2008 में बाला देवी के लिए बेचा था। 

विहारमान नगला निवासी इरफान खां, उसके भाई सुलेमान खां ने फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर तिलहर निवासी रवि गुप्ता के पक्ष में फर्जी तरीके एग्रीमेंट कर दिया है। आरोपियों ने प्लॉट पर जबरन कब्जा कर लिया। शिकायत पर तहसीलदार सदर ने जांच की तो कब्जा करने का मामला सही पाया। कमिश्नर के आदेश पर इज्जतनगर पुलिस रवि गुप्ता, इरफान खां और सुलेमान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढे़ं- बरेली: संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का अंतिम दिन, चूकने वालों के लिए अभी मौका