लखीमपुर खीरी: मलेरिया कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे कर्मचारी; बोले- डीएमओ करते बेइज्जत, बताते कामचोर...जानिए पूरा मामला

लखीमपुर खीरी: मलेरिया कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे कर्मचारी; बोले- डीएमओ करते बेइज्जत, बताते कामचोर...जानिए पूरा मामला

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय स्टाफ शनिवार सुबह परिसर में धरने पर बैठ गया। कर्मचारियों ने मलेरिया अधिकारी पर काफी दिनों से मानसिक और प्रशासनिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। कर्मचारियों का कहना है कि ऑफिस में भी डीएमओ अभद्र भाषा का प्रयोग कर बेइज्जत करने के साथ कामचोर बताते हैं।

मलेरिया एवं फाइलेरिया स्टाफ का कहना है कि पिछले दो साल से संशाधन तक उपलब्ध नहीं कराए गए हैं, जो सामान मिला भी है, उसकी गुणवत्ता बेहद बेकार है। छिड़काव करते समय एक कर्मचारी की आंख में दवा जाने से काफी इलाज कराने के बाद राहत मिली। हर तीन माह में कार्य क्षेत्र बदल दिया जाता है, जिससे कार्य करने में दिक्कत होती है। 

डेंगू संक्रमित मिलने पर निरोधात्मक कार्य के दौरान फॉगिंग तक नहीं कराई जाती है। वहीं अन्य जगह यह कार्य बाहरी व्यक्तियों से कराया जाता है। सामान मुहैया न कराए जाने पर कीटसंग्रह कर्ता स्वयं उपकरण खरीदकर कार्य कर रहे हैं। वहीं डीएमओ वाहन का चालक तक कर्मचारियों के साथ अभद्रता करता है। इसकी शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती। 

कर्मचारियों के धरने पर बैठने की सूचना पर पहुंचे एसीएमओ ने समझा बुझाकर समस्याओं का निराकर करने का आश्वासन दिया। तब जाकर कर्मचारी काम पर लौटे। कर्मचारियों ने समस्याओं की जानकारी संगठन पदाधिकारियों को दी है। इस दौरान मलेरिया निरीक्षक से लेकर मलेरिया एवं फाइलेरिया कार्यालय स्टाफ मौजूद रहा।  

कर्मचारियों की कुछ समस्याएं थी, जिसको लेकर उनसे बात की गई है। इस समय कार्य की अधिकता होने से कर्मचारी कुछ परेशान हैं। उनकी समस्याओं के संबंध में डीएमओ से वार्ता कर निराकरण कराया जाएगा।- डॉ. संतोष गुप्ता, सीएमओ

यह भी पढ़ें- कासगंज: अधिवक्ता हत्याकांड: थानाध्यक्ष व एसपी को कोर्ट तक ले आई थीं मोहिनी तोमर; दोनों पर कार्रवाई की लगाई थी गुहार

 

ताजा समाचार

Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें
आगरा: ताजमहल में जलाभिषेक मामले में भारतीय संघ को पक्षकार बनाने के आदेश
Etawah रेलवे स्टेशन बना अखाड़े का मैदान: वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के दौरान सपा व भाजपा समर्थकों में जमकर खींचतान
अयोध्या: BJP जाति, धर्म और पार्टी देखकर चला रही है बुलडोजर- अजय राय