हल्द्वानी: पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, कोर्ट के आदेश पर हुआ मुकदमा

हल्द्वानी: पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, कोर्ट के आदेश पर हुआ मुकदमा

हल्द्वानी, अमृत विचार। चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने से बचने वाली पुलिस अब सड़क हादसों की रिपोर्ट भी दर्ज करने में आनाकानी कर रही है। एक महिला का बेटा सड़क हादसे में घायल हो गया था और वह रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तीन माह तक पुलिस के चक्कर काटती रही। अंत में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। 

हरिपुर जमनसिंह रामपुर रोड निवासी विद्या जोशी ने बताया कि तीन अप्रैल 2024 की रात उनका बेटा पारस जोशी फुटकुआं पेट्रोल पंप के पास मोटर साइकिल लेकर खड़ा था। तभी हल्द्वानी की तरफ से आए दूसरे मोटर साइकिल सवार ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल पारस को उसके पिता ने पहले नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

यहां से उसे पहले एसटीएच और फिर एसटीएच से बरेली रेफर कर दिया गया। मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए जब पीड़िता कोतवाली थाने पहुंची तो रिपोर्ट ही दर्ज नहीं हुई। जिसके बाद महिला ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हल्द्वानी की कोर्ट में शिकायत की। शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। 

ताजा समाचार

ग्वालियर की इमारत में आग लगने और सिलेंडर में विस्फोट, दो दमकलकर्मी घायल 
सहारनपुर में फौजी की गोली मारकर हत्या, हत्या के मुकदमे में गवाही देने आया था गांव 
बिजनौर : टेलर की दुकान पर काम करने वाले युवक पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती...हालत गंभीर
शाहजहांपुर: लू से बचाव की तैयारी, मेडिकल कॉलेज में 12 बेड आरक्षित, सीएचसी पर भी इंतजाम
बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप : पीवी सिंधु और प्रियांशु राजावत हारे, कपिला-क्रास्टो की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंची
Happy Mahavir Jayanti 2025: देशभर में मनाई जा रही महावीर जयंती, अपनों को भेजे ये खास शुभकामना संदेश