हल्द्वानी: पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, कोर्ट के आदेश पर हुआ मुकदमा

हल्द्वानी: पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, कोर्ट के आदेश पर हुआ मुकदमा

हल्द्वानी, अमृत विचार। चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने से बचने वाली पुलिस अब सड़क हादसों की रिपोर्ट भी दर्ज करने में आनाकानी कर रही है। एक महिला का बेटा सड़क हादसे में घायल हो गया था और वह रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तीन माह तक पुलिस के चक्कर काटती रही। अंत में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। 

हरिपुर जमनसिंह रामपुर रोड निवासी विद्या जोशी ने बताया कि तीन अप्रैल 2024 की रात उनका बेटा पारस जोशी फुटकुआं पेट्रोल पंप के पास मोटर साइकिल लेकर खड़ा था। तभी हल्द्वानी की तरफ से आए दूसरे मोटर साइकिल सवार ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल पारस को उसके पिता ने पहले नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

यहां से उसे पहले एसटीएच और फिर एसटीएच से बरेली रेफर कर दिया गया। मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए जब पीड़िता कोतवाली थाने पहुंची तो रिपोर्ट ही दर्ज नहीं हुई। जिसके बाद महिला ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हल्द्वानी की कोर्ट में शिकायत की। शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। 

ताजा समाचार

Balrampur: ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में लगे देश विरोधी नारे,माहौल हुआ खराब, वीडियो रिकार्डिंग की जांच में जुटी पुलिस
जौनपुर: प्रतियोगिताओं से बच्चों का होता है रचनात्मक विकास-एसपी सिटी
शाहजहांपुर: बारावफात जुलूस के दौरान करंट से एक की मौत, चार झुलसे, पुलिसकर्मियों पर गुस्साए एसपी, कहा- यह कैसे की जा रही ड्यूटी?
बरेली : डीजल चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य मुठभेड़ में गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी: मूड़ा अस्सी व जवाहर में मिली बाघ की लोकेशन, ट्रैंक्यूलाइज के लिए पिंजरा लगाकर बनाई गई अस्थाई मचान
कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए घोषणा पत्र किया जारी, जानिए क्या किए वादे?