अयोध्या: सपा के संत सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा भवनाथ दास का निधन

अयोध्या: सपा के संत सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा भवनाथ दास का निधन

अयोध्या, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी संत सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हनुमानगढ़ी के महंत बाबा भवनाथ दास का देर शाम को निधन हो गया। वह बीते काफी दिनों से बीमार चल रहे थे, जिस कारण राजनीतिक आयोजनों में भी शामिल नहीं हो रहे थे।

शनिवार की शाम को अपने आवास पर मौजूद थे। जहां तबीयत बिगड़ने के बाद उनका निधन हो गया। रविवार सुबह उनका अंतिम संस्कार सरयू के घाट पर होगा। महंत के निधन की सूचना फैलते ही समाजवादी पार्टी के नेताओं में शोक की लहर है।

शिष्य इंद्रसेन पहलवान ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व घुटने का ऑपरेशन कराया था, इधर काफी दिनों से आवास पर ही रह रहे थे। आज अचानक तबीयत बिगड़ी। जिसके बाद उनकी मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें: UP News: इस माह के अंत में हो सकती है विधानसभा उप चुनाव की घोषणा