फतेहपुर: ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग पीएसी के जवान ने फंदा लगाकर दी जान, परिजनों में कोहराम

फतेहपुर, अमृत विचार। अपनी पत्नी, ससुर और ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग होकर पीएसी के जवान ने घर में जानवरों के बांधने की कोठरी के धन्नी में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पीएसी के जवान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। ललौली थाना क्षेत्र के समदपुर ग़ांव निवासी निरंजू कुमार पुत्र चंद्रपाल पाल पीएसी में 2019 बैच का सिपाही था। वह चौथे बटालियन प्रयागराज में तैनात थे।
गुरुवार को वह प्रयागराज से अपने ग़ांव छुट्टी लेकर आ गया था।और शाम को ही अपनी पत्नी आरती देवी को लेने हमीरपुर ससुराल चला गया था। वहां से शुक्रवार को 11 बजे पत्नी को लेकर घर लौट आया था।और इसके बाद शाम 5 बजे से गायब था। रात में जब परिजन जानवरो के बांधने की कोठरी में गए तो वहां निरंजू कुमार का शव धन्नी में रस्सी से फंदे से लटक रहा था। निरंजू कुमार का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया।
बेटे की मौत से मां फूलमती और पिता चंद्रपाल पाल बदहवास हो गए। मां फूलमती और पत्नी आरती का रो रोकर हाल बेहाल है। मृतक की शादी 2 जनवरी को हमीरपुर रणजीत पाल की बेटी आरती के साथ हुई थी। मृतक जवान ने अपनी पत्नी,ससुर और ससुरालियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए जान देने की बात कही है। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: बिना बुलाए लोगों तिलक समारोह में की जामकर मारपीट, दो नामजद समेत 12 पर केस दर्ज