बरेली: आरपीएफ सिपाही ने की खुदकुशी, कमरे में मिला शव

बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार न्यूज। स्लीपर रोड स्थित किराए के मकान में रह रहे आरपीएफ की सिपाही 27 वर्षीय मनदीप ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या ली। उसका शव कमरे में ही बेड पर पड़ा मिला। मामले की सूचना मकान मालिक राजन श्रीवास्तव ने सीबीगंज पुलिस को दी।
घटना की जानकारी पर सीबीगंज इंस्पेक्टर राधेश्याम दरोगा, रत्नेश कुमार, आरपीएफ कमांडेंट ऋषि पांडे व आइपीएफ इंस्पेक्टर केदार यादव और डेमो आरपीएफ चौकी प्रभारी दीपक सिंह कश्यप मौके पर पहुंचे। मृतक के कमरे से जहरीला पदार्थ, कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल व गिलास बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक मूल रूप से थाना पुंडरी जिला कैथल हरियाणा का रहने वाला था।
ये भी पढ़ें- बरेली: सज गया तिब्बत बाजार, युवतियों को भा रहा 'वूलन क्रॉप टॉप', डिजाइनर गर्म कपड़ों की भी डिमांड