बरेली बार एसोसिएशन चुनाव की सरगर्मियां तेज, अध्यक्ष समेत कई पदों पर 34 अधिवक्ताओं ने किया नामांकन

बरेली बार एसोसिएशन चुनाव की सरगर्मियां तेज, अध्यक्ष समेत कई पदों पर 34 अधिवक्ताओं ने किया नामांकन

बरेली, अमृत विचार। बरेली बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव के लिए बृहस्पतिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। मुख्य चुनाव अधिकारी जितेंद्र मोहन शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में पूर्वाह्न 11 से शाम 4 बजे तक बार सभागार में नामांकन प्रक्रिया चली।

एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव समेत 10 पदों पर 34 अधिवक्ताओं ने अपने-अपने नामांकन पत्र चुनाव मंडल के समक्ष दाखिल किए। इसमें अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार द्विवेदी, नरेश कुमार सिंह और सचिव पद पर वीरेंद्र प्रसाद ध्यानी, दीन दयाल पांडे, शंकर कुमार सक्सेना ने नामांकन कराया है।

मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को भी नामांकन प्रक्रिया पूर्वाह्न 11 से शाम 4 बजे तक चलेगी। उन्होंने बताया कि कई पदों के लिए 63 अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। चुनाव अधिकारी महावीर सिंह, विशंभर कुमार आनंद, आनंद कुमार रस्तोगी, राकेश कुमार सक्सेना, मो. जुबैर अहमद, रूपराम राना, पूरन लाल प्रजापति, प्रेम सिंह, अमजद सलीम, शांति पाल, धर्मवीर सिंह ने सक्रिय रूप से नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराई।

इतने पदों पर इन्होंने पर्च दाखिल किए
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर शेर सिंह गंगवार, नरेंद्र कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष पद पर विजय पाल, हुलासी राम, अनुपम अग्रवाल, विनोद सिंह, धर्मेंद्र पाल सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर ललित कुमार सिंह, बुद्ध प्रिय कर्मराज राहुल, संयुक्त सचिव (प्रशासन) पद पर ओमजय मृत्युंजय मिश्रा, कुलदीप सिंह, नरेश पाल शर्मा, संयुक्त सचिव (प्रकाशन) पद पर रोहित कुमार, विराट कन्नौजिया, अमर सिंह, संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) के पद पर सौरभ अग्निहोत्री, सलीम, चमन आरा ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

इनके अलावा वरिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी के लिए धर्म नारायण शर्मा, अमित कुमार गुप्ता, मुरारी लाल, आदित्य कुमार सक्सेना, सदस्य कार्यकारिणी कनिष्ठ के लिए प्रर्मिला सिन्हा, गाैरव सक्सेना, अमन अवस्थी, देवी सिंह, प्रेरणा मौर्य, मोहम्मद आमिर खान, कासिफ खान ने भी पर्चा भरा है।

कचहरी में अधिवक्ताओं के चैंबरों पर बैठकें शुरू
नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ नामांकन कराने वाले प्रत्याशियों ने अधिवक्ताओं के चैंबरों पर बैठकें शुरू कर दी हैं। कई अधिवक्ताओं ने अपने चुनाव कार्यालय भी खोल दिए हैं। कुर्सियां भी डाली हैं ताकि अधिवक्ताओं को बैठाकर बात कर सकें। कचहरी में दो दिन से चहल-पहल भी बढ़ गई है।

ये भी पढे़ं- बरेली: वेंडिंग जोन आवंटन के बाद स्थिति जस की तस, नगर निगम नहीं दे रहा ध्यान

 

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें