बरेली: वेंडिंग जोन आवंटन के बाद स्थिति जस की तस, नगर निगम नहीं दे रहा ध्यान

बरेली: वेंडिंग जोन आवंटन के बाद स्थिति जस की तस, नगर निगम नहीं दे रहा ध्यान

बरेली, अमृत विचार। शहर में कई जगह वेंडिंग जोन बनाए गए हैं, जिससे सड़क किनारे होने वाले अतिक्रमण से निजात मिल सके। मगर वेंडिंग जोन बनने के बाद भी वेंडर्स सड़क पर दुकान लगा रहे हैं। वहीं कई वेंडिंग जोन ऐसे हैं जिनका अभी तक आंवटन नहीं हुआ है।

सैटेलाइट वेंडिंग जोन की स्थिति
सैटेलाइट वेंडिंग जोन में 70 वेंडर्स को दुकानें आवंटित की गई थी। उसके बाद भी रोड पर अतिक्रमण बना हुआ है। कई वेंडर्स सड़क किनारे ठेले लगा रहे हैं और वेंडिंग जोन में केवल नाम मात्र ही दुकानें मौजूद हैं। ऐसे में लोगों का कहना है कि वेंडिंग जोन में जिनकी दुकानें रोड की तरफ हैं, उनका ही कम ठीक से चल रहा है। जिनकी दुकानें अंदर हैं उनके पास ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं।

डेलापीर वेंडिंग जोन 
वहीं डेलापीर वेंडिंग जोन में अभी नाम मात्र ही दुकानें लगाई जाती हैं, ऐसे में आस-पास के लोगों ने बताया कि अभी वेंडिंग जोन में किसी भी दुकान का आवंटन नहीं किया गया हैं। साथ ही ये बताया कि नगर निगम की तरफ से वेंडर्स को केवल चार फीट जगह ही दी जा रही है। जिसमें किसी ठेले या दुकान लगाने में काफी परेशानी हो रही है। वहीं शहर में किला और चौपला जैसे तमाम अन्य वेंडिंग जोन की स्थिति भी काफी खराब है, जिसके कारण सड़कों में जाम की स्थिति बनी हुई हैं।
  
जानिए क्या बोले वेंडर्स
वेंडिंग जोन में जिस भी व्यक्ति को पीछे जगह दी गई है, वह आगे सड़क पर दुकानें लगाने लगे हैं। जिसकी वजह की पीछे वाली दुकानों पर ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं। जिसके कारण तमाम दुकानदारों की बिक्री नहीं होने से उनके परिवार का खर्चा नहीं चल पा रहा है। इसलिए आधे वेंडर्स यहां से चले गए हैं और आधे आगे सड़क पर लगा रहे हैं।- राधा रानी, सेटेलाइट 

डेलापीर वेंडिंग जोन के लिए अब तक 70 से 80 लोगों ने आवेदन किया है। लेकिन अब तक यहां किसी का भी आवंटन नहीं किया गया हैं।- झम्मन लाल, डेलापीर

ये भी पढे़ं- आईवीआरआई: बैक्टीरियोलॉजिकल प्रयोगशाला से एशिया का सर्वश्रेष्ठ पशु चिकित्सा संस्थान बनने का सफर

 

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे