आईवीआरआई: बैक्टीरियोलॉजिकल प्रयोगशाला से एशिया का सर्वश्रेष्ठ पशु चिकित्सा संस्थान बनने का सफर

आईवीआरआई: बैक्टीरियोलॉजिकल प्रयोगशाला से एशिया का सर्वश्रेष्ठ पशु चिकित्सा संस्थान बनने का सफर

बरेली, अमृत विचार। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) में गुरुवार को 134वें स्थापना दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पशु अनुवांशिक ससांधन करनाल के निदेशक डॉ. विष्णु प्रसाद मिश्रा ने 134वें स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि वह एक ऐसे संस्थान के छात्र रहे हैं, जिसने पशुचिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये हैं। 

उन्होंने कहा कि इस संस्थान की स्थापना वर्ष 1889 में पुणे में इंपीरियल बैक्टीरियोलोजिकल प्रयोगशाला के रूप में हुई थी। संस्थान का सबसे बड़ा योगदान देश से रिण्डरपेस्ट पशु महामारी का उन्मूलन है। उसके बाद संस्थान ने कई नैदानिकों और टीकों का विकास किया और पशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनुसंधान के साथ ही पशु उत्पादन और विकास पर कार्य कर वृंदावनी गाय और लैंडली सूकर का विकास किया।

संस्थान निदेशक एवं कुलपति डा. त्रिवेणी दत्त ने कहा कि संस्थान ने 50 तकनीकों को 150 वाणिज्यकों घरानों को हस्तांतरित किया है। 71 नये डिप्लोमा, ट्रेनिंग तथा सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किये गये हैं। संस्थान नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के अनुरूप कार्य कर रहा है और डीम्ड यूनिवसिर्टी से ग्लोबल यूनिवसिर्टी बनाए जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। संस्थान के संयुक्त निदेशालय शोध द्वारा शोध को गति देने के लिए अनेक वित्तीय परियोजनाएं चलायी जा रही हैं और 77 प्रोजेक्ट अटेंड किये हैं। 

उन्होंने कहा कि संस्थान के कैडराड द्वारा समय-समय पर आउटब्रेक अटेंड किये गये और नेशनल एडवाइजरी जारी किए जाने समेत अन्य महत्वपूर्ण कार्य है। इस अवसर पर खेलकूद प्रभारी डॉ. एकेएस तोमर, संयुक्त निदेशक डॉ. रूपसी तिवारी, संयुक्त निदेशक डॉ. केपी सिंह समेत अन्य विभागध्यक्ष, वैज्ञानिक व कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंशुल शर्मा और डा. अंजू काला ने किया।

सौ और दो सौ मीटर रेस का हुआ आयोजन
खेल कूद प्रतियोगिता में सौ मीटर स्टाफ रेस में सभापति एन प्रथम, नैमिष मिश्रा द्वितीय व रजनीश तृतीय स्थान पर रहे। सौ मीटर रेस स्टाफ वूमेन में पूजा कुमारी प्रथम, लक्ष्मी देवी द्वितीय और प्रेमा तीसरे स्थान पर रहीं। सौ मीटर विद्यार्थी प्रियांशु प्रथम, डॉ. रोशनी द्वितीय और डॉ. नीना तृतीय स्थान पर रहीं।

सौ मीटर विद्यार्थी में दीपक वर्मा प्रथम, विनोद द्वितीय और रुद्रेश तृतीय स्थान पर रहे। दो सौ मीटर रेस वूमेन विद्यार्थी में डॉ. रोशनी प्रथम, डॉ. जैनम द्वितीय और डॉ. वी वर्षिनी तृतीय स्थान पर रहीं। इसके साथ ही प्रबंधन की ओर से अन्य एथलेक्टिस प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। आईवीआरआई के केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

ये भी पढे़ं- बरेली: रुहेलखंड विश्वविद्यालय में गरजे तमाम कॉलेजों के शिक्षक, जारी परीक्षा कार्यक्रम का जताया विरोध

 

 

ताजा समाचार

Kanpur: सपाइयों ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात, कहा- साथ उठने-बैठने वालों व चाय पिलाने वालों का भी हो रहा उत्पीड़न, सौंपा ज्ञापन
दुकान बदलने से मीट विक्रेता नाराज, दूल्हे और उसके पिता को पीटा 
संभल : नशे में ट्रेन से आत्महत्या करने पहुंचा युवक, गेटमैन ने बचाया
Kanpur: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म; आरोपी गर्भ निरोधक गोलियां खिलाकर करता रहा दरिंदगी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
रामपुर: मिलक में हुए सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत
Kanpur: भाजपा नेता का अश्लील वीडियो वायरल, मचा हड़कंप, केंद्रीय मंत्री, विधायक और कई नेताओं के साथ तस्वीरें आई सामने, जानिए पूरा मामला