बिजनौर : सुखदेव के हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

बिजनौर : सुखदेव के हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

बिजनौर/नगीना, अमृत विचार। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम शैलेंद्र सिंह को सौंपा। गुरुवार की दोपहर करणी सेना के जिलाध्यक्ष रितिक चौहान के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता गांधी मूर्ति से नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे।

 उन्होंने पांच दिसंबर को जयपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर दुख प्रकट करते हुये हत्यारों के विरुद्ध कारवाई की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। प्रदर्शन करने व ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष के अतिरिक्त लोकेन्द्र कुमार, अवनीश कुमार, यशवीर सिंह, दीपक कुमार, मोहित प्रजापति, राजीव चौहान, जयपाल सिंह, सुनिल कुमार, डा. भीम सिंह आदि कार्यकर्ता शामिल रहे। 

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: बच्चों में आईटी व विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करें, जिलधिकारी ने शिक्षकों को दिए निर्देश