बरेली: हज यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 दिसंबर तक

बरेली, अमृत विचार। हज यात्रा 2024 के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सदस्य डॉ. सैयद एहतेशाम उल हुदा ने बताया कि 20 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन करते समय कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नहीं करना होगा। केवल चयनित आवेदकों को प्रोसेसिंग शुल्क 300 रुपये जमा करना होगा।
एक कवर में एक परिवार के अधिकतम पांच और न्यूनतम एक व्यस्क एवं दो शिशु के लिए आवेदन कर सकते हैं। 70 से अधिक ग्रुप के कवर में केवल चार व्यस्क आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक आवेदक के लिए मान्यता प्राप्त कोविड-19 की वैक्सीन का लगा होना आवश्यक है। इसके अलावा इस बार बिना महरम श्रेणी की महिलाएं जिनकी आयु आवेदन के समय 45 वर्ष से कम न हो वह महिलाएं अकेले या अधिकतम पांच महिलाओं के ग्रुप में आवेदन कर सकती हैं। उन्हें बिना महरम महिला वाली श्रेणी में रखा जाएगा।
ये भी पढे़ं- बरेली: कमिश्नर ने मांगी संग्रह अमीन को जेल भिजवाने की आख्या, 35 दिन में भी जांच नहीं