लखीमपुर खीरी: गुलरिया में लगी आग से सात घर जले, आठ पशुओं की झुलसकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

भानपुर/बिजुआ, अमृत विचार। ब्लॉक बिजुआ क्षेत्र के गुलरिया गांव में रविवार को भीषण आग लग गई। जिससे आठ घर जलकर राख हो गए। फायर बिग्रेड और गुलरिया चीनी मिल के वॉटर सिस्टम पाइप लाइन से ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझाई।  घरों में रखा गृहस्थी का सामान भी जलकर नष्ट हो गया। इस अग्निकांड में सात बकरियों व एक सुअर की जिंदा जलकर मौत हो गई।

आग सुबह करीब 11 बजे के लगी। आग की उठी लपटों से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी। इसके साथ ही चीनी मिल गुलरिया के वॉटर फायर सिस्टम पाइप लाइन की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसी बीच फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड़ के कर्मचारियों के साथ मिलकर बमुश्किल आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में गुलरिया निवासी उर्मिला पत्नी राजेंद्र,रामप्यारी पत्नी राम सेवक,सरिता पत्नी अंदेश,सुनीता पत्नी श्रीपाल,रामासरे पुत्र छोटे लाल, सूरज प्रसाद पुत्र रामासरे, राम सागर पुत्र सीताराम के घर जल गए। घरों में रखा राशन, कपड़ा, बिस्तर, चारपाई समेत सारा सामान जलकर राख के ढेर में बदल गया। इसके अलावा सात बकरियां जिंदा जलकर मर गई। एक बकरी झुलस गई। एक सुअर का बच्चा भी झुलसकर मर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आंकलन कर रही है। 
 
मुड़िया हेमपुर में बिजली की चिंगारी से एक घर जला  
गांव मुड़िया हेमपुर में बिजली के तारों में हुई स्पार्किंग से किशोरी पुत्र बिंद्रा प्रसाद गौतम के घर के आगे पड़े छप्पर में आग लग गई। ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचते और आग पर काबू पाने का प्रयास करते। इससे पहले विकराल हुई आग से उसमें रखा हजारों रुपये का सामान जल गया। क्षेत्रीय लेखपाल इंद्रभान मौर्य ने बताया मौके पर हूं। दोनों जगहों के अग्निपीड़ितों का काफी नुकसान हुआ है। नुकसान का आंकलन कर सूची राजस्व अफसरों को दी जाएगी।

संबंधित समाचार