10 अप्रैल को राज्य में रहेगा बारिश का यलो अलर्ट

हल्द्वानी, अमृत विचार: बढ़ रही गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम बदलने वाला है और साथ ही कई जगह बारिश होने के आसार हैं। 10 अप्रैल को राज्य में अधिकांश स्थानों पर बारिश होने का अनुमान जताया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार राज्य में आठ अप्रैल से मौसम बदलने लगेगा। पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बारिश शुरू हो जाएगी। इसके बाद 10 अप्रैल को राज्य के अधिकांश स्थानों में बारिश होगी। 10 अप्रैल को राज्य के 11 जिलों में बारिश और तेज हवा का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद 11 और 12 अप्रैल को भी बारिश होने के आसार हैं। 14 अप्रैल से राज्य में मौसम साफ होने लगेगा।
इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है। हल्द्वानी में अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है तो वहीं मुक्तेश्वर, नैनीताल में पारा चढ़ रहा है। अगर मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान सही साबित होता है तो लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी और साथ ही पर्यावरण को भी काफी लाभ पहुंचेगा।