अयोध्या: ऐमी आलापुर से मुमताजाबाद संपर्क मार्ग बदहाल, 20 हजार की आबादी प्रभावित

अयोध्या: ऐमी आलापुर से मुमताजाबाद संपर्क मार्ग बदहाल, 20 हजार की आबादी प्रभावित

पूरा बाजार/अयोध्या, अमृत विचार। ऐमीआलापुर से मुमताजाबाद संपर्क मार्ग पूरी तरह बदहाल हो गया है। संपर्क मार्ग जगह-जगह गढ़ों में तब्दील होकर गिट्टियां बिखर गई है। लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
  
विकासखंड पूरा बाजार अंतर्गत ऐमीआलापुर से मुमताजाबाद संपर्क पर ऐमीआलापुर, छोटिया, नन्दराम का पुरवा, पंडित का पुरवा, तारापुर, आशापुर चन्दई, समेत कई गांवों की 20 हजार आबादी का आवागमन है। 

ऐमीआलापुर के हरिशंकर तिवारी, संजय दुबे, छोटिया के राजेश चौबे, रमेश यादव, जुग्गी लाल यादव, इंद्रशेखर चौबे, रंजीत यादव, नंदराम का पुरवा के विनोद मिश्र पूर्व प्रधान, रजनीश उपाध्याय बताते हैं कि सड़क टूट कर गड्ढे में तब्दील हो गई है जिस पर पैदल चलना दुर्लभ है। 

इसी मार्ग पर बच्चे शिक्षा ग्रहण के लिए ऐमी आलापुर तक आते हैं, और लोगों का आवागमन भी है। इस समय गन्ने की ट्रालियां इसी सड़क से होकर गुजरती हैं। गन्ने की ट्रालियां चलते समय खतरों से खेलने जैसा होता है। सांसद व विधायक से लोगों ने कई बार कहा लेकिन अभी तक मरम्मत नहीं हुई है।

इस सड़क की मरम्मत के लिये विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। धन स्वीकृत के साथ जल्दी ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा..., अमल गुप्ता, प्रतिनिधि, नगर विधायक, अयोध्या।

यह भी पढ़ें:-हरदोई के शाहाबाद में हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत