बरेली: सरकारी कंबल का नया नियम...दो साल में जिन्हें मिला कंबल, उन्हें नहीं मिलेगा

बरेली: सरकारी कंबल का नया नियम...दो साल में जिन्हें मिला कंबल, उन्हें नहीं मिलेगा

बरेली, अमृत विचार। इस बार निराश्रित एवं कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को कंबल बांटने के लिए जिला प्रशासन ने नया नियम बनाया है। इस नियम के तहत जिन निराश्रित लोगों ने पिछले दो साल में कंबल प्राप्त किए हैं, उन्हें इस बार कंबल नहीं मिलेगा। दो सालों में करीब 30 हजार कंबल बांटे गए थे। 

इन लाभार्थियों की नाम पते सहित सभी तहसीलों में सूची तैयार की जा रही है ताकि इस बार इन्हें कंबल न दिया जा सके। यदि पिछले दो वर्षों में कंबल लेने वालों को फिर कंबल बांटा गया तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई होगी। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देश जारी कर दिए हैं। एडीएम फाइनेंस का पत्र मिलने के बाद सभी तहसीलों में पुराने लाभार्थियों की सूची बनाने के लिए लेखपालों को लगाया गया है।

1 दिसंबर को एडीएम फाइनेंस की ओर से सभी एसडीएम और तहसीलदारों को जारी पत्र में कहा गया है कि प्रत्येक वर्ष निर्धन, कमजोर, निराश्रित आदि जरूरतमंद पात्र व्यक्तियों को शीत ऋतु में अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर से बचाव के लिए शासन के निर्देश पर प्रशासन कंबलों का वितरण करता है लेकिन यह देखने में आ रहा है कि कुछ व्यक्तियों को प्रत्येक वर्ष कंबल उपलब्ध करा दिए जाते हैं, जबकि अन्य पात्र व्यक्ति कंबल प्राप्त करने के लिए प्रत्येक वर्ष वंचित रह जाते हैं। इससे शासन के निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन नहीं हो रहा है। 

उक्त को दृष्टिगत रखते हुए सभी को निर्देशित किया जाता है कि पिछले दो वर्षों में नि:शुल्क कंबल प्राप्त करने वाले व्यक्तियों की सूची बना ली जाए, उनके अतिरिक्त पात्र व्यक्तियों को ही इस वर्ष कंबल उपलब्ध कराया जाए। प्रत्येक लाभार्थी का डाटा राहत आयुक्त की वेबसाइट पर फीड कराया जाना अनिवार्य है।

24 हजार कंबल बांटने का है लक्ष्य, 6400 कंबल की खेप पहुंची
बरेली सदर, मीरगंज, फरीदपुर, नवाबगंज, बहेड़ी और आंवला तहसील ने इस बार 24 हजार कंबलों की मांग कलेक्ट्रेट के आपदा प्रकोष्ठ कार्यालय भेजी है। इसमें ज्यादातर कंबल तहसील सदर क्षेत्र के पात्र व्यक्तियों को बांटे जाने हैं। कलेक्ट्रेट से मिली जानकारी के अनुसार 6400 कंबलों की खेप मंगलवार की शाम बरेली पहुंच गई। बुधवार की शाम तक सभी तहसीलों में पात्र व्यक्तियों को बांटने के लिए कंबल पहुंच जाएंगे।

ये भी पढे़ं- बरेली: प्राइवेट बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, मौके पर मौत, परिजनों ने किया हंगामा

 

ताजा समाचार

Kanpur: वक्फ संशोधन बिल पेश होने पर भाजपा मुख्यालय में की गई आतिशबाजी, पसमांदा मुस्लिमों ने बांटी मिठाई
Chaiti Chhath 2025 : चैती छठ पूजा का तीसरा दिन, जानिए सूर्य को अर्घ्य देने का समय
Rajasthan : जयपुर जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, डीएम की सूचना पर मौके पर पहुंची एटीएस
Kanpur: शहर में कड़ी सुरक्षा, छावनी बनी घनी आबादी, संसद में वक्फ संशोधन बिल पेश होने के मद्देनजर बढ़ी सतर्कता
Fireworks warehouse explosion : नर्मदा किनारे सामूहिक अंतिम संस्कार, एक साथ जलीं 18 चिताएं, शव को देख रो पड़े परिजन
सुल्तानपुर हादसा : मवेशियों से भरी पिकअप ने राहगीर को रौंदा, लखनऊ-बलिया हाईवे पर हुई दुघर्टना