Kanpur: पक्षियों का अवैध कारोबार पकड़ा, भीड़ के हंगामे का फायदा उठाकर आरोपी भागा, जानिए पूरा मामला

Kanpur: पक्षियों का अवैध कारोबार पकड़ा, भीड़ के हंगामे का फायदा उठाकर आरोपी भागा, जानिए पूरा मामला

कानपुर, अमृत विचार। बाबूपुरवा थानाक्षेत्र में पक्षियों का अवैध कारोबार करने वाले व्यापारी के घर वन विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो इलाकाई लोगों ने विरोध कर दिया। जिसका फायदा उठाकर आरोपी मौके से भाग निकला। टीम ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
 
बुधवार को बाबूपुरवा के बगाही के चिड़िमार मोहल्ला में वन विभाग को सूचना मिली थी कि बगाही में पक्षियों की अवैध रूप से खरीद फरोख्त की जा रही है। हशमत नाम का व्यक्ति पक्षियों का अवैध कारोबार कर रहा है। उप क्षेत्रीय वन अधिकारी शिव प्रसाद की अगुवाई वाली वन विभाग की टीम का क्षेत्रीय लोगों ने घेराव कर लिया। लोगों ने टीम से पहचान के साक्ष्य देने को कहा। वन विभाग की टीम ने बाबूपुरवा पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस पहुंची तब तक आरोपी भाग निकला। 

टीम आरोपी के घर पहुंची तो पिंजड़ों में बंद 72 तोते मिले। जिन्हें जब्त कर लिया गया है। इनमें एलेक्जेंडर पैराकीट प्रजाति के 40 बच्चे व रोज रिग्ंड पैराकीट प्रजाति के 26 तोते व छह बच्चे शामिल हैं। इंस्पेक्टर बाबूपुरवा अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी पर पहले से तीन मामले दर्ज हैं। इससे पहले कर्नलगंज व परेड में छापेमारी के दौरान भी नजीराबाद निवासी सुरेश, नौबस्ता निवासी संजय, बाबूपुरवा निवासी नब्बन व हशमत के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत रिपोर्ट कराई गई थी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: ट्रेन में बिगड़ी हालत तो भाई को मिलाया फोन, हो गई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

 

ताजा समाचार