बरेली: डग्गामार बस ने साइकिल सवार को रौंदा, लोगों ने जाम लगाकर किया हंगामा

बरेली: डग्गामार बस ने साइकिल सवार को रौंदा, लोगों ने जाम लगाकर किया हंगामा

बरेली/भमोरा, अमृत विचार। डग्गामार बस ने साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस करीब 50 मीटर तक युवक को घसीटते हुए ले गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक बस छोड़कर फरार हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बरेली-बदायूं रोड पर जाम लगा दिया, जिससे दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। एसडीएम आंवला, सीओ और भमोरा पुलिस लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। मामले में युवक की पत्नी ने बस चालक के खिलाफ तहरीर दी है।

भमोरा के गांव आलमपुर जाफराबाद की रेखा ने बताया कि पति रामवीर उर्फ पप्पू (45) मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते थे। मंगलवार दोपहर दो बजे रामवीर कैमुआ बाजार के लिए साइकिल से जा रहे थे। आलमपुर जाफराबाद गांव के सामने बरेली बदायूं रोड पर बने कट से दूसरी ओर जाने के लिए खड़े थे।

इसी दौरान शिवपुरी सिरौली जाने वाली तेज रफ्तार डग्गामार मिनी बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद रामवीर साइकिल समेत बस के अगले हिस्से में फंस गए। बस चालक दूसरी साइड से रामवीर को करीब 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। जब चालक ने देखा कि ग्रामीण दौड़ते हुए आ रहे हैं तो वह बस छोड़कर भाग गया। सूचना पर रामवीर के परिजन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे।

आक्रोशित ग्रामीणों ने बरेली-बदायूं रोड पर जाम लगा दिया और चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। भमोरा पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया है, लेकिन लोगों ने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया और नारेबाजी करने लगे। एसडीएम गोविंद मौर्य, सीओ आंवला राजकुमार मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख पति वेदप्रकाश यादव घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया। तब ग्रामीण रोड से हटे। करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा। लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

संतोष को याद करके भड़के ग्रामीण
करीब एक माह पूर्व आलमपुर जाफराबाद निवासी संतोष शर्मा की मौत पुलिस की पिटाई से हो गई थी। इस मामले में अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। रामवीर की मौत के बाद जब पुलिस अधिकारी आश्वासन दे रहे थे। तब ग्रामीणों ने सवाल खड़े कर दिए कि पुलिस जनता को बेवकूफ बनाने का कार्य करती है। सभी ने कहा कि पुलिस अब तक संतोष शर्मा के हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। तब रामवीर को कुचलने वाले चालक को कब गिरफ्तार करेगी।

ग्रामीणों को समझाकर सड़क से हटा दिया गया है। जल्द चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।- राजकुमार मिश्रा - सीओ आंवला

ये भी पढे़ं- बरेली: प्रतिबंधित स्थानों पर दिखे ई-रिक्शा, एसपी ट्रैफिक ने की कार्रवाई