हल्द्वानी: कागज में टुकड़े में मौत की वजह तलाश रही पुलिस

हल्द्वानी: कागज में टुकड़े में मौत की वजह तलाश रही पुलिस

हल्द्वानी, अमृत विचार। फांसी के फंदे पर लटके मिले जेईई की तैयारी कर रहे छात्र की मौत के मामले में पुलिस के हाथ एक कागज का टुकड़ा लगा है। इसी कागज के टुकड़े के बूते पुलिस मौत का रहस्य सुलझाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने मृतक के कुछ दोस्तों से पूछताछ की है और शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। 

कोतवाली क्षेत्र के कलावती कॉलोनी निवासी उत्पल रस्तोगी (19 वर्ष) का शव बीती 1 दिसंबर फंदे पर लटका मिला था। पुलिस इस मामले की आत्महत्या की दृष्टि से देख रही है। दरअसल, शुक्रवार को पुलिस को घटना स्थल से कागज का एक टुकड़ा बरामद हुआ था। इस टुकड़े पर 'कमिटिड सुसाइड' और चेक व्हाट्सएप लिखा था।

हालांकि ये आत्महत्या है या हत्या, ये तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा। बहरहाल, पुलिस ने मौके से मिले कागज के टुकड़े के आधार पर जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि उत्पल ने किसके लिए कागज पर नोट लिखा था और किसे, किसका व्हाट्सएप चेक करने के लिए लिखा था।

उत्पल के दोस्तों से पूछताछ में पता लगा है कि उत्पल और उसके दो दोस्तों का एक व्हाट्सएप ग्रुप है। माना जा रहा है कि आखिरी बार उत्पल ने उसी ग्रुप में मैसेज किया होगा। जिसमें लिखा था कि 'मरने वाले से आखिरी बार क्या कहा जा सकता है..' उसके एक दोस्त ने उत्पल से पर्सनल चैट पर इसके बारे में पूछा भी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। पुलिस ने दोस्तों के साथ ही उत्पल के मोबाइल की जांच भी की है। 

ताजा समाचार

Etawah: पटना-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, तेज आवाज के साथ पत्थर शीशे से टकराए, सहमे यात्री
शंभू बॉर्डर पर यातायात बहाल, खनौरी में रास्ता खोलने की तैयारी...आक्रोशित किसानों ने किया प्रदर्शन
Kanpur Metro: पांच अंडरग्राउंड स्टेशनों पर इंस्टॉल की गईं अत्याधुनिक सुरक्षा मशीनें, UPMRC के एमडी बोले- यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा हमारी प्राथमिकता
मुरादाबाद : शहीद एक्सप्रेस का एसी टू कोच खराब, यात्री हुए हलकान
Etah News | एटा में कलयुगी बाप ने क्यों की बेटी की हत्या? गांव में फैली दहशत.. मामा ने खोला राज..
मुरादाबाद : नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म में दोषी को 20 साल कारावास की सजा